ETV Bharat / state

लॉकडाउन उल्लंघनः एक दिन में पुलिस ने वसूला डेढ़ लाख रुपए से अधिक जुर्माना

डीआईजी अरुण मोहन जोशी के निर्देश पर देहरादून पुलिस की मास्क न पहने वालों पर कार्यवाई जारी है. जिसके तहत पुलिस ने पूरे जिले में कुल 1,828 चालान काटे. जिसमें कुल जुर्माना 1,82,800 रुपए वसूले गए.

dehradun
लॉकडाउन के उलंघन करने पर पुलिस ने की कार्यवाई
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 10:21 PM IST

Updated : Jul 16, 2020, 10:38 PM IST

देहरादून: डीआईजी अरुण मोहन जोशी के निर्देश पर देहरादून पुलिस की मास्क न पहने वालों पर कार्रवाई जारी है. जिसके तहत आज (गुरुवार) पुलिस ने पूरे जिले में कुल 1,828 चालान काटे. जिसमें कुल जुर्माना शुल्क 1,82,800 रुपए वसूले गए. आइये सिलसिलेवार हर थाने में काटे गए चालान और उससे वसूले गए जुर्माने की राशि को जानते हैं.

थाने का नामकुल चालानसंयोजन शुल्क (रुपये)
नेहरू कॉलोनी 12912900
कोतवाली नगर 969600
वसंत विहार868600
कैंट11511500
प्रेमनगर555500
रायपुर 19419400
पटेलनगर13013000
क्लेमेंट टाउन757500
मसूरी484800
डालनवाला160160
राजपुर14514500
ऋषिकेश858500
डोईवाला616100
विकासनगर21321300
सहसपुर989800
सेलाकुई313100
रायवाला404000
कालसी454500
रानीपोखरी222200

एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि बिना मास्क पहने सार्वजनिक स्थान पर गए व्यक्ति का 100 रुपए और उसके बाद 200 रुपये का जुर्माना किया जायेगा. इसके साथ ही अधिकतम 500 रुपए और उसके बाद उल्लंघन करने पर 500 रुपए तक का जुर्माना वसूला जायेगा. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थान पर मास्क का प्रयोग न करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इस तरह की कार्रवाई पुलिस द्वारा जारी रहेगी.

देहरादून: डीआईजी अरुण मोहन जोशी के निर्देश पर देहरादून पुलिस की मास्क न पहने वालों पर कार्रवाई जारी है. जिसके तहत आज (गुरुवार) पुलिस ने पूरे जिले में कुल 1,828 चालान काटे. जिसमें कुल जुर्माना शुल्क 1,82,800 रुपए वसूले गए. आइये सिलसिलेवार हर थाने में काटे गए चालान और उससे वसूले गए जुर्माने की राशि को जानते हैं.

थाने का नामकुल चालानसंयोजन शुल्क (रुपये)
नेहरू कॉलोनी 12912900
कोतवाली नगर 969600
वसंत विहार868600
कैंट11511500
प्रेमनगर555500
रायपुर 19419400
पटेलनगर13013000
क्लेमेंट टाउन757500
मसूरी484800
डालनवाला160160
राजपुर14514500
ऋषिकेश858500
डोईवाला616100
विकासनगर21321300
सहसपुर989800
सेलाकुई313100
रायवाला404000
कालसी454500
रानीपोखरी222200

एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि बिना मास्क पहने सार्वजनिक स्थान पर गए व्यक्ति का 100 रुपए और उसके बाद 200 रुपये का जुर्माना किया जायेगा. इसके साथ ही अधिकतम 500 रुपए और उसके बाद उल्लंघन करने पर 500 रुपए तक का जुर्माना वसूला जायेगा. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थान पर मास्क का प्रयोग न करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इस तरह की कार्रवाई पुलिस द्वारा जारी रहेगी.

Last Updated : Jul 16, 2020, 10:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.