देहरादून: अनलॉक-2 में लोगों को राहत देते हुए गाइडलाइन का पालन करने के लिए पुलिस द्वारा बार-बार जागरुक किया जा रहा है. लेकिन कुछ लोग नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी को देखते हुए आज देहरादून के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान कई लोगों का चालान कर उनसे जुर्माना भी वसूला गया.
बात दें, मास्क का प्रयोग न करने वालों के खिलाफ डीआईजी ने सभी थाना प्रभारियों को अभियान चलाकर कार्यवाई करने के निर्देश दिए हैं, जिसके तहत आज थाना रायपुर पुलिस ने मास्क ना लगाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ अलग-अलग स्थानों पर अभियान चलाया. जिसमें 138 व्यक्तियों का चालान कर 13,800 रुपए का जुर्माना वसूला गया. इसी कड़ी में थाना पटेलनगर में मास्क ना लगाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ अभियान चलाया गया, जिसमें 44 व्यक्तियों का चालान कर 4,400 रुपये का जुर्माना वसूला गया.
पढ़े- ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर वाहनों पर गिरे पत्थर, एक व्यक्ति घायल
वहीं, थाना बंसत विहार पुलिस ने मास्क ना लगाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ अलग अलग स्थानों पर अभियान चलाया, जिसमें 131 व्यक्तियों का चालान कर 13,100 रुपये का जुर्माना वसूला गया. वहीं, एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि बिना मास्क सार्वजनिक स्थान पर गए व्यक्ति का 100 रुपए और उसके बाद 200 रुपये का जुर्माना किया जाएगा और बार-बार उल्लंघन करने पर 500 रुपये तक का जुर्माना वसूला जाएगा. उन्होंने बताया कि आज शहर भर में बिना मास्क पहने व्यक्तियों के खिलाफ चलानी कार्रवाई की गई है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.