विकासनगर: थाना विकासनगर पुलिस की ओर से क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसकी कड़ी में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध खनन में लिप्त दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को सीज किया है. वहीं, डाकपत्थर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक कुंदन राम का कहना है कि अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी.
कोतवाली विकासनगर क्षेत्र के अंतर्गत अवैध खनन की शिकायतें लगातार मिल रही थी. इसी कड़ी में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए थाना स्तर पर पुलिस की टीम गठित की गई. पुलिस ने जगह-जगह हो रहे अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की.
ये भी पढ़ें: अब साथ ले जा सकेंगे बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर की प्रतिमा, इतने हैं दाम
उधर डाकपत्थर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक कुंदन राम ने बताया कि क्षेत्र से लगातार अवैध खनन किए जाने की शिकायतें मिल रही थी, जिस पर पुलिस टीम ने छापेमारी की कार्रवाई कर अवैध खनन में लिप्त दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को सीज किया है. उन्होंने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.