देहरादून: जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद अब पुलिस निदेशालय सख्त नजर आ रहा है. जिसके बाद अब मामले में जिला पुलिस भी कठघरे में आ गई है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार मामले की जांच की जा रही है. दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस घटना के बाद पुलिस और आबकारी विभाग के दो-दो अधिकारियों को निलंबित किया जा चुका है.
बता दें कि देहरादून में बीते गुरुवार और शुक्रवार को शराब पीने वालों की तबियत अचानक खराब होने लगी थी. जिसके बाद दो दिनों में छह लोगों की मौत हो गई. साथ ही बीमारों को गंभीर हालत में शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया. मौत के बाद आबकारी और पुलिस दोनों विभाग संयुक्त रूप से छानबीन में जुटे हुए हैं. हालांकि, घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश भी शासन से जारी कर दिए गए हैं. वहीं, शहर कोतवाल सहित दो पुलिस अफसरों को निलंबित कर दिया गया है. जबकि, आबकारी विभाग अपने दो लापरवाह अफसरों को बीते शुक्रवार को ही निलंबित कर चुका है.
पढे़ं- जहां शाम ढलते ही छलकते थे जाम, अब वहां कोई नहीं लेता शराब का नाम, जानिए क्यों ?
आईजी लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि 19 तारीख को 3 लोगों की मौत हुई थी, लेकिन पुलिस को सूचना नहीं दी गई थी . लेकिन 20 तारीख को 3 और लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली. उन्होंने कहा कि जिला पुलिस को जांच के लिए निर्देशित कर दिया गया है. साथ ही 2 अधिकारी निलंबित भी किये जा चुके हैं. हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले की पूरी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि मामले में लग रहा है कि शराब में कुछ जहरीला मिलाकर बेचा गाय था, जिसे पीने से लोगों की मौत हुई है.