ETV Bharat / state

उत्तराखंड से दिल्ली जा रहे किसानों को नारसन बॉर्डर पर रोका, कांग्रेस ने फूंका मोदी सरकार का पुतला

उत्तराखंड कांग्रेस ने आज किसानों के समर्थन में सड़क पर उतरकर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया. इस दौरान कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर किसानों के आंदोलन को कुचलने का आरोप लगाया. वहीं, दूसरी ओर उत्तराखंड से दिल्ली जा रहे किसानों को भी पुलिस ने नारसन बॉर्डर पर रोक लिया है.

Kisan Andolan
उत्तराखंड से दिल्ली जा रहे किसानों को नारसन बॉर्डर पर रोका
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 7:37 PM IST

देहरादून/रुड़की/गदरपुर: केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर के किसान आंदोलनरत हैं. प्रदेश से भी किसानों की जत्था दिल्ली की ओर रवाना हुआ है, जिन्हें पुलिस ने नारसन बॉर्डर पर रोक लिया है. वहीं, कांग्रेस भी खुलकर किसानों के समर्थन में सड़कों पर उतर आई है. शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में एश्ले हॉल चौक पर कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रीतम सिंह ने सरकार पर किसानों के आंदोलन को कुचलने का आरोप लगाया.
प्रदर्शन के दौरान प्रीतम सिंह ने केंद्र सरकार जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा केंद्र सरकार के इशारे पर किसानों के आंदोलन को कुचला जा रहा है. उन्होंने कहा देश के लोगों ने मीडिया के माध्यम से इस आंदोलन को देखा है कि किस तरीके से किसान शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे हैं. बावजूद इसके उनपर लाठियां, आंसू गैस के गोले, पानी की बौछारें की जा रही है.

किसानों के समर्थन में उतरी कांग्रेस.

पढ़ें- धूमधाम से मनाया गया भेड़ों का तमाशा मेला, प्रकृति और मवेशियों के संबंध का प्रतीक

उन्होंने कहा किसान केंद्र सरकार से एक ही आग्रह करना चाहते हैं कि कृषि कानूनों में एमएसपी का जिक्र सम्मिलित किया जाए. मगर सरकार हठधर्मिता पर उतरी हुई है. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी किसानों से वार्ता की गई लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला. मगर आज जब किसान सड़कों पर उतरे हुए हैं तो सरकार वार्ता का प्रस्ताव दे रही है. उन्होंने कहा कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और राहुल गांधी के आह्वान पर समूची कांग्रेस किसानों की इस लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है.

गदरपुर में भी कांग्रेसियों ने बोला हल्ला

पढ़ें- उत्तरकाशी: धूमधाम से मनाया गया भेड़ों का तमाशा मेला, प्रकृति और मवेशियों के संबंध का प्रतीक

नारसन बॉर्डर पर रोके गये किसान

वहीं, रुड़की में पंजाब व हरियाणा के किसानों के समर्थन में दिल्ली जा रहे उत्तराखंड के किसानों को मंगलौंर के नारसन बॉर्डर पर ही पुलिस ने रोक दिया है. जिसके बाद किसान वहीं धरने पर बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. मौके पर पहुंचे मंगलौर सीओ अभय प्रताप सिंह ने किसानों को समझाने का काफी प्रयास किया, मगर किसानों ने उनकी एक नहीं सुनी.

पढ़ें- सुरंगों के जरिए घुसपैठ की फिराक में आतंकी : सेना प्रमुख नरवणे

मंगलौर सीओ अभय प्रताप ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं 20 गाड़ियों में सवार होकर दिल्ली जा रहे थे. जिन्हे कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण बॉर्डर पर ही रोक दिया गया है. उन्होंने कहा किसानों से लगातार बात की जा रही है.

गदरपुर में भी कांग्रेसियों ने बोला हल्ला

गदरपुर में कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली में आयोजित हड़ताल में भाग लेने जा रहे किसानों के साथ दुर्व्यवहार और उन्हें रोके जाने के विरोध में कांग्रेसियों ने दिनेशपुर सुभाष चौक प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने मोदी सरकार का पुतला दहन किया. इस दौरान पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन ने कहा कि भाजपा सरकार किसान विरोधी है. उन्होंने कहा सरकार किसानों को दबाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा पंजाब से जो किसान दिल्ली प्रदर्शन करने जा रहे थे उनके साथ भाजपा की हिटलर शाही सरकार ने दुर्व्यवहार किया है, जो कि निंदनीय है.

देहरादून/रुड़की/गदरपुर: केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर के किसान आंदोलनरत हैं. प्रदेश से भी किसानों की जत्था दिल्ली की ओर रवाना हुआ है, जिन्हें पुलिस ने नारसन बॉर्डर पर रोक लिया है. वहीं, कांग्रेस भी खुलकर किसानों के समर्थन में सड़कों पर उतर आई है. शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में एश्ले हॉल चौक पर कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रीतम सिंह ने सरकार पर किसानों के आंदोलन को कुचलने का आरोप लगाया.
प्रदर्शन के दौरान प्रीतम सिंह ने केंद्र सरकार जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा केंद्र सरकार के इशारे पर किसानों के आंदोलन को कुचला जा रहा है. उन्होंने कहा देश के लोगों ने मीडिया के माध्यम से इस आंदोलन को देखा है कि किस तरीके से किसान शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे हैं. बावजूद इसके उनपर लाठियां, आंसू गैस के गोले, पानी की बौछारें की जा रही है.

किसानों के समर्थन में उतरी कांग्रेस.

पढ़ें- धूमधाम से मनाया गया भेड़ों का तमाशा मेला, प्रकृति और मवेशियों के संबंध का प्रतीक

उन्होंने कहा किसान केंद्र सरकार से एक ही आग्रह करना चाहते हैं कि कृषि कानूनों में एमएसपी का जिक्र सम्मिलित किया जाए. मगर सरकार हठधर्मिता पर उतरी हुई है. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी किसानों से वार्ता की गई लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला. मगर आज जब किसान सड़कों पर उतरे हुए हैं तो सरकार वार्ता का प्रस्ताव दे रही है. उन्होंने कहा कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और राहुल गांधी के आह्वान पर समूची कांग्रेस किसानों की इस लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है.

गदरपुर में भी कांग्रेसियों ने बोला हल्ला

पढ़ें- उत्तरकाशी: धूमधाम से मनाया गया भेड़ों का तमाशा मेला, प्रकृति और मवेशियों के संबंध का प्रतीक

नारसन बॉर्डर पर रोके गये किसान

वहीं, रुड़की में पंजाब व हरियाणा के किसानों के समर्थन में दिल्ली जा रहे उत्तराखंड के किसानों को मंगलौंर के नारसन बॉर्डर पर ही पुलिस ने रोक दिया है. जिसके बाद किसान वहीं धरने पर बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. मौके पर पहुंचे मंगलौर सीओ अभय प्रताप सिंह ने किसानों को समझाने का काफी प्रयास किया, मगर किसानों ने उनकी एक नहीं सुनी.

पढ़ें- सुरंगों के जरिए घुसपैठ की फिराक में आतंकी : सेना प्रमुख नरवणे

मंगलौर सीओ अभय प्रताप ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं 20 गाड़ियों में सवार होकर दिल्ली जा रहे थे. जिन्हे कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण बॉर्डर पर ही रोक दिया गया है. उन्होंने कहा किसानों से लगातार बात की जा रही है.

गदरपुर में भी कांग्रेसियों ने बोला हल्ला

गदरपुर में कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली में आयोजित हड़ताल में भाग लेने जा रहे किसानों के साथ दुर्व्यवहार और उन्हें रोके जाने के विरोध में कांग्रेसियों ने दिनेशपुर सुभाष चौक प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने मोदी सरकार का पुतला दहन किया. इस दौरान पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन ने कहा कि भाजपा सरकार किसान विरोधी है. उन्होंने कहा सरकार किसानों को दबाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा पंजाब से जो किसान दिल्ली प्रदर्शन करने जा रहे थे उनके साथ भाजपा की हिटलर शाही सरकार ने दुर्व्यवहार किया है, जो कि निंदनीय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.