ऋषिकेश: रायवाला पुलिस ने 27 फरवरी को ग्रामसभा खैरीखुर्द में एक बंद घर में हुई चोरी का खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को अरेस्ट किया है, जबकि, उसके 3 साथी अभी भी फरार हैं. पूछताछ में आरोपी ने ज्वालापुर क्षेत्र में भी एक बंद घर में चोरी की बात कबूली है.
पुलिस के मुताबिक खैरी खुर्द निवासी मोहन शर्मा के बंद घर से अज्ञातों ने सोने-चांदी के जेवरात, डॉलर और नकदी चोरी कर ली थी. 27 फरवरी की घटना की लिखित शिकायत पुलिस को एक मार्च को मिली. मुकदमा पंजीकृत कर अज्ञात आरोपियों की पहचान के प्रयास पुलिस ने तेज किए. दावा है कि एक आरोपी की पहचान कर उसे भगवानपुर स्थित चोली इलाके से अरेस्ट किया गया है.
पढ़ें- फटी जींस पर सीएम तीरथ का ज्ञान, बोले- पश्चिमी संस्कृति के पीछे पागल युवा
थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान फरमान पुत्र याकूब निवासी ग्राम नकुड, सहारनपुर, यूपी के रूप में हुई है. पूछताछ में आरोपी फरमान ने बताया कि उसने तीन साथियों के साथ ज्वालापुर में भी 16 फरवरी को एक बंद कर में चोरी की थी. आरोपी से रायवाला और ज्वालापुर में हुई चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया है.
पढ़ें- CM तीरथ को PM मोदी में दिखते हैं श्रीराम, द्वापर और त्रेता के अवतार से की तुलना
थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में तीन आरोपी फरार हैं. जिनकी शिनाख्त गुल्लू उर्फ तसलीम पुत्र सलीम और लाला उर्फ इकराम पुत्र इस्लाम के नाम से हुई है. उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं. घटना में प्रयुक्त कार को भी सीज कर दिया गया है.