ऋषिकेश: मुनिकी रेती स्थित पूर्णानंद गंगा घाट पर नहाने के दौरान गंगा में दो युवक बह गए. जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जल पुलिस ने प्रयास के बाद युवकों को सकुशल गंगा से बाहर निकाल लिया.
पढ़ें -प्रेम प्रसंग के चलते हुई अमित कुमार की हत्या, पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा
दरअसल, गुमानीवाला से कुछ लोग गंगा किनारे किसी मृतक का शव लेकर अंत्येष्टि के लिए पहुंचे थे. इस दौरान दो युवक गंगा में नहाने उतर गए. देखते ही देखते ही युवक गंगा के बहाव में बहने लगे, जिसके बाद पास में ही बैठे जल पुलिस के जवानों को स्थानीय लोगों ने युवकों के गंगा में बहने की सूचना दी. वहीं, जानकारी लगते ही जल पुलिस के जवान घाट से युवकों को बचाने के लिए गंगा में कूद गए.
काफी देर तक प्रयास के बाद जल पुलिस के जवानों ने युवकों को सकुशल गंगा से बाहर निकाल लिया. बहने वाले युवकों की पहचान राजेंद्र कुमार और सोहनलाल के रूप में हुई है.