ETV Bharat / state

गंगा का जलस्तर बढ़ने से टापू में फंसे गुजरात के पर्यटक, पुलिस ने किया रेस्क्यू

ऋषिकेश नीम बीच गंगा घाट पर गुजरात के तीन पर्यटक आराम से नहा रहे थे. तभी गंगा का जलस्तर बढ़ गया और सभी टापू पर फंस गए. पुलिस ने इन लोगों की जान बचा ली.

rishikesh tourists stuck in ganga
टापू में फंसे गुजरात के पर्यटक
author img

By

Published : Dec 9, 2021, 7:20 PM IST

ऋषिकेशः मुनि की रेती थाना अंतर्गत तपोवन क्षेत्र के नीम बीच गंगा घाट पर अचानक गंगा का जलस्तर बढ़ गया. जिससे गुजरात के तीन पर्यटक टापू पर फंस गए. पर्यटकों की चीख-पुकार सुनकर जल पुलिस के जवान तत्काल मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने रेस्क्यू कर सभी पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला.

मुनि की रेती थाना पुलिस (Muni ki reti Police Station) के अनुसार गुरुवार की सुबह गुजरात के अहमदाबाद शहर से तपोवन क्षेत्र में चार पर्यटक घूमने के लिए पहुंचे. सभी पर्यटक नीम बीच गंगा घाट पर नहाने लगे. तभी गंगा का जलस्तर अचानक से बढ़ गया. जिससे 3 पर्यटक टापू पर (rishikesh tourists stuck in ganga) फंस गए. खुद को चारों ओर पानी से घिरा देख पर्यटकों ने चिल्लाना शुरू किया.

गुजरात के पर्यटकों का रेस्क्यू

ये भी पढ़ेंः रुड़की में गुपचुप तरीके से करने वाले थे किशोरी का दाह संस्कार, आ धमकी पुलिस

वहीं, चीखने की आवाज सुनकर जल पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और पर्यटकों को रेस्क्यू किया. मुनि की रेती थाना प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि सभी पर्यटक सुरक्षित हैं. रेस्क्यू टीम में सुभाष जानी गजपाल सिंह, विदेश चौहान, पुष्कर रावत, रविंद्र तोमर, रवि राणा, महेंद्र सिंह शामिल रहे. वहीं, टापू से सुरक्षित बाहर निकालने पर पर्यटकों ने पुलिस का आभार जताया.

ऋषिकेशः मुनि की रेती थाना अंतर्गत तपोवन क्षेत्र के नीम बीच गंगा घाट पर अचानक गंगा का जलस्तर बढ़ गया. जिससे गुजरात के तीन पर्यटक टापू पर फंस गए. पर्यटकों की चीख-पुकार सुनकर जल पुलिस के जवान तत्काल मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने रेस्क्यू कर सभी पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला.

मुनि की रेती थाना पुलिस (Muni ki reti Police Station) के अनुसार गुरुवार की सुबह गुजरात के अहमदाबाद शहर से तपोवन क्षेत्र में चार पर्यटक घूमने के लिए पहुंचे. सभी पर्यटक नीम बीच गंगा घाट पर नहाने लगे. तभी गंगा का जलस्तर अचानक से बढ़ गया. जिससे 3 पर्यटक टापू पर (rishikesh tourists stuck in ganga) फंस गए. खुद को चारों ओर पानी से घिरा देख पर्यटकों ने चिल्लाना शुरू किया.

गुजरात के पर्यटकों का रेस्क्यू

ये भी पढ़ेंः रुड़की में गुपचुप तरीके से करने वाले थे किशोरी का दाह संस्कार, आ धमकी पुलिस

वहीं, चीखने की आवाज सुनकर जल पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और पर्यटकों को रेस्क्यू किया. मुनि की रेती थाना प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि सभी पर्यटक सुरक्षित हैं. रेस्क्यू टीम में सुभाष जानी गजपाल सिंह, विदेश चौहान, पुष्कर रावत, रविंद्र तोमर, रवि राणा, महेंद्र सिंह शामिल रहे. वहीं, टापू से सुरक्षित बाहर निकालने पर पर्यटकों ने पुलिस का आभार जताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.