ETV Bharat / state

मां-बाप ने PUBG खेलने से रोका तो 5 बच्चों ने छोड़ा घर, घरवालों की अटकी सांसें - देहरादून क्राइम

देहरादून के पांच किशोर ऑनलाइन मोबाइल गेम फ्री फ़ायर और पबजी खेलने के शौकीन थे. घरवालों ने जब गेम खेलने से मना किया, तो वे बिना बताए घर से भाग निकले.

मां-बाप ने 'पबजी' खेलने से रोका तो 5 बच्चों ने छोड़ा घर
author img

By

Published : Jul 25, 2019, 7:04 AM IST

Updated : Jul 25, 2019, 12:32 PM IST

देहरादून: देहरादून के सपेरा बस्ती से 11 जुलाई और 22 जुलाई से 5 किशोर घरवालों को बिना सूचना दिए लापता हो गए. घर से स्कूल के लिए निकले बच्चे न ही स्कूल पहुंचे और न ही घर वापस आए. पुलिस ने सभी बच्चों को दिल्ली नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है. पांचो बच्चे ऑनलाइन मोबाइल गेम फ्री फ़ायर और पबजी खेलने के शौकीन थे. घरवालों द्वारा गेम खेलने से मना किये जाने पर किशोरों ने खौफनाक कदम उठाया.

मां-बाप ने 'पबजी' खेलने से रोका तो 5 बच्चों ने छोड़ा घर

ये रहा पहला मामला
एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि राजपुर थाना क्षेत्र के सपेरा बस्ती निवासी शमून राणा और डेनियल ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उनका बेटा साहिल और आशीष घर से सुबह स्कूल जाने के लिए निकले थे, लेकिन शाम तक दोनों बच्चे अपने घर वापस नहीं लौटे. इसके बाद परिवारवालों ने राजपुर थाने में दोनों बच्चों की गुमशुदगी पर मुकदमा पंजीकृत करवाया था. शहर के सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पुलिस टीम ने एसओजी और साइबर सेल की भी मदद ली. इसके बाद उन्हें दिल्ली से सकुशल बरामद किया गया.

पढ़ेंः वकील से मारपीट के मामले में हाई कोर्ट सख्त, आरोपियों पर 48 घंटे के अंदर FIR दर्ज करने के आदेश


दूसरा मामला
22 जुलाई को सपेरा बस्ती के ही सारा बानो, संगीता पली और रामेश्वर ने राजपुर थाने में अपने तीन बच्चों सरफराज, शुभम और राहुल की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. एसएसपी निवेदिता कुकरेती के आदेश के बाद पुलिस की टीम गठित की गई. सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से पुलिस टीम ने तीनों को दिल्ली बस अड्डा मेट्रो स्टेशन और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से बरामद किया.

देहरादून: देहरादून के सपेरा बस्ती से 11 जुलाई और 22 जुलाई से 5 किशोर घरवालों को बिना सूचना दिए लापता हो गए. घर से स्कूल के लिए निकले बच्चे न ही स्कूल पहुंचे और न ही घर वापस आए. पुलिस ने सभी बच्चों को दिल्ली नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है. पांचो बच्चे ऑनलाइन मोबाइल गेम फ्री फ़ायर और पबजी खेलने के शौकीन थे. घरवालों द्वारा गेम खेलने से मना किये जाने पर किशोरों ने खौफनाक कदम उठाया.

मां-बाप ने 'पबजी' खेलने से रोका तो 5 बच्चों ने छोड़ा घर

ये रहा पहला मामला
एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि राजपुर थाना क्षेत्र के सपेरा बस्ती निवासी शमून राणा और डेनियल ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उनका बेटा साहिल और आशीष घर से सुबह स्कूल जाने के लिए निकले थे, लेकिन शाम तक दोनों बच्चे अपने घर वापस नहीं लौटे. इसके बाद परिवारवालों ने राजपुर थाने में दोनों बच्चों की गुमशुदगी पर मुकदमा पंजीकृत करवाया था. शहर के सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पुलिस टीम ने एसओजी और साइबर सेल की भी मदद ली. इसके बाद उन्हें दिल्ली से सकुशल बरामद किया गया.

पढ़ेंः वकील से मारपीट के मामले में हाई कोर्ट सख्त, आरोपियों पर 48 घंटे के अंदर FIR दर्ज करने के आदेश


दूसरा मामला
22 जुलाई को सपेरा बस्ती के ही सारा बानो, संगीता पली और रामेश्वर ने राजपुर थाने में अपने तीन बच्चों सरफराज, शुभम और राहुल की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. एसएसपी निवेदिता कुकरेती के आदेश के बाद पुलिस की टीम गठित की गई. सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से पुलिस टीम ने तीनों को दिल्ली बस अड्डा मेट्रो स्टेशन और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से बरामद किया.

Intro:थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत सपेरा बस्ती से 11 जुलाई ओर 22 जुलाई से गुमशुदा 5 नाबलिक बच्चे को पुलिस ने दिल्ली नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन और रेलवे स्टेशन हजरत निजामुद्दीन से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपे गए।पांचो बच्चे ऑनलाईन मोबाइल गेम फ्री फ़ायर ओर pubg खेलने के शौकीन थे और घर वालो द्वारा गेम खेलने से मना किये जाने पर घर से 11 जुलाई को भाग कर दिल्ली चले गए थे।


Body:थाना राजपुर थाना क्षेत्र के सपेरा बस्ती निवासी शमून राणा और डेनियल द्वारा शिकायत दर्ज कराई कि 15 वर्षीय साहिल और 13 वर्षीय आशीष घर से सुबह स्कूल जाने के लिए निकले थे लेकिन शाम तक भी दोनों बच्चे अपने घर वापस नहीं लौटे जिसके चलते थाना राजपुर में दोनों बच्चों की गुमशुदगी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। गुमशुदगी के मुकदमा लिखे जाने के बाद पुलिस ने बच्चों की तलाश शुरू कर दी।और राजपुर,कोठाल गेट,कोल्हुखेत,रेलवे स्टेशन और आइएसबीटी के आस पास के क्षेत्र की सीसीटीवी फुटेज को जांच कर गुमशुदा बच्चों के संबंध में फोटो पंपलेट तैयार कर सभी व्हाट्सएप ग्रुप में भेजे गए।साथ ही दोनों बच्चों के मोबाइल गेम खेलने का आदि होने का कारण गुमशुदाओं की जानकारी के लिए उनकी गेम आईडी से प्राप्त कर एसओजी ओर साइबर सैल के माध्यम से कंपनी को भी भेजा गया।
वहीं 22 जुलाई को सारा बानो,संगीता पली और रामेश्वर निवासी सपेरा बस्ती मैं भी थाना राजपुर में शिकायत दर्ज कराई कि 13 वर्षीय सरफराज,16 वर्षीय शुभम और 10 वर्षीय राहुल घर से स्कूल जाने के बाद घर वापस नहीं लौटे। थाना राजपुर क्षेत्र में अचानक नाबालिगों के गुमशुदा होने पर एसएसपी द्वारा टीम गठित की गई और एसओजी के माध्यम से सर्विलांस की मदद द्वारा गुमशुदा साहिल राणा व आशीष को नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन नई दिल्ली से बरामद किया और सरफराज,शुभम और राहुल को निजामुद्दीन हजरत रेलवे स्टेशन से बरामद किया।साथ ही सभी बच्चो को पुलिस द्वारा परिजनों को सौंप दिया गया है।

बच्चों द्वारा प्रस्तुत करने पर बताया गया कि सभी बच्चे ऑनलाइन मोबाइल गेम फ्री फायर और pubg खेलने के शौकीन हैं और घरवालों द्वारा खेल खेलने से मना किए जाने पर घर से भाग गए थे।


Conclusion:एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुछ बच्चे घर से चले गए थे,फिर उनकी लगातार खोजबीन की जा रही थी।और जानकारी के बाद पता चला कि दिल्ली में एक नाबलिक ढाबे में काम कर रहा था तो दूसरा बर्तन साफ करने का काम कर रहा था।और इनको सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया है।और बताया कि सभी बच्चे गेम खेलने के शौकीन है और परिजनों द्वारा इनको गेम खेलने से मना किया जाता था ओर मना करने से नाराज़ सभी नाबलिक घर छोड़ कर चले गए थे।साथ ही इन दो बच्चो के अलावा 3 बच्चे भी दिल्ली से बरामद कर परिवार वालो को सौंपे गए।

बाइट-निवेदिता कुकरेती(एसएसपी)

विसुल मेल किये है मेल से उठाने की कृपा करें।
धन्यवाद।
Last Updated : Jul 25, 2019, 12:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.