देहरादून: उत्तराखंड के कई जिलों में बीते कई दिनों से तेज बारिश हो रही है. इस वजह से कई जगहों पर बाढ़ के हालत बन गए हैं. देहरादून के सहसपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को अचानक आसन नदी का जल स्तर बढ़ गया. इस दौरान नदी के बीच बने टापू पर तीन बच्चों समेत एक महिला फंस गई थी. जिन्हें बचाने के लिए पुलिस को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना पड़ा. कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चारों को बचाया जा सका.
सहसपुर थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि ढाकी गांव के पास आसन नदी का जलस्तर बढ़ने से गुर्जर परिवार के चार लोग टापू पर फंस गए थे. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर चारों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन नदी का बहाव तेज होने के कारण पुलिस को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ा.
पढ़ें- जुलूस के दौरान पुलिस पर पथराव करने के मामले में कई नेताओं को जारी हुआ नोटिस
इसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली और रस्सियों की मदद से एक रास्ता तैयार किया. जिसके सहारे चारों का रेस्क्यू किया गया. चारों का रेस्क्यू करने में पुलिस को करीब 4 घंटे का वक्त लगा.
रेस्क्यू किये गए लोगों के नाम
बानू बेबी पत्नी मोहम्मद अली उम्र (35) निवासी वन गुर्जर मोहल्ला सभावाला, थाना सहसपुर
आमिर खान पुत्र शमशाद (16)
कुमारी विमला पुत्री शमशाद (14 )
आजाद पुत्र मोहम्मद अली (16)