मसूरी: अनाधिकृत रूप से सड़क किनारे रेहड़ी पटरी लगाकर समान बेचने वालों का मसूरी ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने विरोध किया. एसोसिएशन अध्यक्ष रजत अग्रवाल और महामंत्री जगजीत कुकरेजा पुलिस की सहयोग से लंढौर और जैन धर्मशाला चौक से रेहड़ी पटरी हटवाया. वहीं, सड़क किनारे रेहड़ी पटरी लगाने वाले लोगों को वापस देहरादून भेजा गया.
मसूरी वेलफेयर एंड ट्रेडर्स एसोसिएशन अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा पालिका प्रशासन की लापरवाही के कारण लगातार बाहर से लोग आकर मसूरी के विभिन्न चौकों पर रेहड़ी पटरी लगा रहे हैं, जिससे स्थानीय छोटे-बड़े दुकानदारों को भारी नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा कि सुबह कुछ लोग देहरादून से मसूरी लंढौर और जैन धर्मशाला के सामने रेहड़ी पटरी लगाकर पुराने कपड़े बेच रहे थे, जिसका स्थानीय दुकानदारों ने विरोध किया.
ये भी पढ़ें: UKSSSC की ऑनलाइन परीक्षा पर बेरोजगार संघ ने उठाए सवाल, आयोग ने जारी किया नोटिस
उन्होने कहा कि कोरोना काल में पुराने कपड़े बेचना नुकसानदायक हो सकता है. ऐसे में पालिका और स्थानीय प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए. अगर मसूरी में अनाधिकृत रूप से रेहड़ी पटरी लगती है तो वह उसका पुरजोर तरीके से विरोध करेंगे.