ऋषिकेशः चारधाम यात्रा के मद्देनजर मुनिकी रेती थाना क्षेत्र में पुलिस फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने में जुट गई है. पहले दिन पुलिस ने कई अतिक्रमण हटाए और फुटपाथ को कब्जा मुक्त किया. साथ ही पुलिस ने दोबारा अतिक्रमण न करने की हिदायत अतिक्रमणकारियों को दी. इसके अलावा दोबारा से फुटपाथ पर अतिक्रमण कर कब्जा करने की कोशिश करने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी.
टिहरी एसएसपी नवनीत भुल्लर के निर्देश पर सोमवार को मुनिकी रेती थाना पुलिस क्षेत्र की सड़कों पर फुटपाथ को कब्जा मुक्त कराने के लिए उतरी. अलग-अलग टीमों ने जानकी पुल आस्था पथ और राम झूला जाने वाली मुख्य सड़क पर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ नगर पालिका मुनिकीरेती के सहयोग से कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने फुटपाथ से अतिक्रमण हटाया तो अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया. कुछ लोग पुलिस की कार्रवाई का विरोध भी करते हुए दिखाई दिए.
ये भी पढ़ेंः केदारनाथ पैदल मार्ग से दोबारा हटानी पड़ रही बर्फ, पुनर्निर्माण कार्य भी नहीं हो पाए शुरू
पुलिस ने सख्त लहजे में कहा कि फुटपाथ पर कब्जा होने की वजह से लोग सड़क पर पैदल चलने को मजबूर हैं. जिससे सड़कों पर जाम की स्थिति और सड़क हादसे की संभावना बनी हुई है. इसलिए पुलिस ने निर्णय लिया है कि फुटपाथ पर किसी भी प्रकार का कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. गौर हो कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है, लाखों तीर्थयात्री चारधाम यात्रा पर जाने से पहले मुनिकी रेती क्षेत्र में भ्रमण करने के लिए भी पहुंचते हैं. ऐसे में फुटपाथ पर अतिक्रमण की वजह से उन्हें परेशानी उठानी पड़ती है.
इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को दोबारा कब्जा न करने की चेतावनी दी है. यदि दोबारा से अतिक्रमण किया गया तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई करने से भी पुलिस पीछे नहीं हटेगी. जिन फुटपाथ को पुलिस ने कब्जा मुक्त कराया है, उनके लिए भी पुलिस ने निगरानी टीम गठित कर दी है. जो डेली अपडेट देगी.