देहरादून: थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत तलाकशुदा महिला को शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. महिला का आरोप है कि शादी की तारीख तय होने के बावजूद आरोपी और उसके परिवारवालों ने शादी से मना कर दिया है.
सुद्धोवाला क्षेत्र निवासी महिला ने शिकायत दर्ज करायी है कि उसका 2017 में तलाक हो चुका है. इसके बाद जून 2019 में उसकी मुलाकात पुराने परिचित अमित राणा से हुई. अमित ने महिला के सामने शादी का प्रस्ताव रखा. शुरुआत में उसने शादी के लिए मना कर दिया. अमित ने बातचीत और मिलना जुलना जारी रखा.
इसी कड़ी में 7 अक्टूबर 2019 को आरोपी घुमाने के बहाने महिला को मालदेवता के पास एक होटल में ले गया. वहां शादी की बात कहकर महिला के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद 11 जनवरी 2020 को मसूरी और 14 अगस्त 2020 को ढाकपट्टी स्थित गेस्ट हाउस में भी यही घटना दोहरायी गई.
पढ़ें:लालची पिता ने पैसों के लिए कर दी नाबालिग की शादी, शिक्षक ने किया खुलासा
इतना सब होने के बाद महिला ने जब शादी के लिए दबाव बनाया तो अमित के परिवारवालों ने 28 फरवरी 2021 को सगाई की तारीख तय कर दी. लेकिन जनवरी में ही अमित ने पीड़िता से मुलाकात कर शादी करने से इनकार कर दिया. पीड़िता ने परेशान होकर इस संबंध में मयूर विहार पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस के सामने अमित और उसका परिवार सगाई करने को तैयार हो गए. लेकिन कुछ दिनों बाद 5 मार्च को अज्ञात युवकों ने महिला को रोककर धमकी दी. जिसके बाद महिला फिर पुलिस के पास मदद के लिए पहुंची.
थाना रायपुर प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर अमित राणा, उसके भाई सहित अन्य दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.