देहरादून: बाल सुधार गृह से फरार हुए दो नाबालिगों को पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आखिरकार बरामद कर लिया है. मामले में दोनों ही किशोर के खिलाफ नेहरू कॉलोनी थाने में मुकदमा भी दर्ज करवा दिया गया है. हालांकि, इस घटना के बाद एक बार फिर बाल सुधार गृह की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
केदारपुरम स्थित बाल सुधार गृह से दो किशोर के भाग निकलने का मामला सामने आते ही हड़कंप मच गया. मामले को लेकर आनन-फानन में नेहरू कॉलोनी पुलिस को इसकी सूचना दी गई साथ ही इन किशोरों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया.
पढ़ें- लॉकडाउन की चुनौतियों से देहरादून ZOO ने पाया पार, पर्यटकों की संख्या बढ़ने से सुधरे हालात
जानकारी के अनुसार यह दोनों किशोर सितंबर महीने से बाल सुधार गृह में रह रहे थे, इसमें से एक किशोर विकासनगर में पॉक्सो के मामले में तो दूसरा राजपुर पुलिस द्वारा मारपीट के मामले में पकड़ा गया था. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने फौरन हरकत में आते हुए इन दोनों की खोजबीन शुरू कर दी, आसपास के स्थानों के साथ ही इनके घरों की तरफ भी इन्हें ढूंढने का प्रयास किया गया. जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने आईएसबीटी क्षेत्र से ही दोनों नाबालिक को पकड़ लिया है.
नारी निकेतन के साथ ही बना है बाल सुधार गृह
केदारपुरम स्थित नारी निकेतन के साथ ही बाल सुधार गृह भी बनाया गया है, इससे पहले भी नारी निकेतन में ऐसे कई मामले हुए हैं, जिसमें संवासिनियों के यहां से भागने की बात सामने आई है. ऐसे में इन युवकों का यहां से फरार होना सवाल खड़े कर रहा है. जिसके बाद अब इस पूरे परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं.