देहरादून: थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत शिकायत मिलने के बाद ब्रांडेड नकली कपड़े बेचने वाले एक दुकान पर पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरा पुलिस को दुकान में रखा सामान नकली मिला. पुलिस ने दुकान से सैकड़ों की संख्या में नकली सामान के नग कब्जे में लिए. फिलहाल, पुलिस दुकान स्वामी की तलाश में जुटी हुई है.
18 सितंबर को हिमांशु चौधरी ने शिकायत दर्ज कराई कि नेहरू कॉलोनी में स्थित न्यू पिंच दुकान में ब्रांडेड कंपनी का माल बताकर नकली सामान बेचा जा रहा है. हिमांशु चौधरी की तहरीर के आधार पर दुकानदार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. जिसके बाद पुलिस टीम और कंपनी के अधिकारी के द्वारा न्यू पिंच दुकान का निरीक्षण किया गया.
पढ़ें-रुड़की: सफाई कर्मियों के सामने भूखों मरने की नौबत, सैलरी के लिए धरने पर बैठे
इस दौरान निरीक्षण टीम को दुकान में रखा सामान नकली मिला. जिसके बाद टीम ने दुकान में रखे नाइकी, लिवाइस, अरमानी और लेकोसते कंपनी के सभी सामान को कब्जे में ले लिया गया. वहीं, थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी राकेश गुसाईं ने बताया कि दुकान में मालिक मौके पर मौजूद न होने पर उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
टीम द्वारा जब्त सामान
- नाइकी कंपनी के 1290 नग.(जैकेट पैंट,टी-शर्ट आदि)
- लिवाइस कंपनी के 435 नग.
- अरमानी कंपनी के 378 नग.
- लेकोसते कंपनी के 103 नग.