ETV Bharat / state

कामना हत्याकांड: पुलिस को मिले कई अहम सबूत, जल्द होगा खुलासा

author img

By

Published : Sep 3, 2019, 11:52 PM IST

देहरादून में हुए कामना रोहिला हत्याकांड में पुलिस जल्द ही खुलासा कर सकती है. 29 अगस्त की रात को कामना की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

कामना रोहिला

देहरादून: थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में बुटीक संचालिका कामना रोहिला की हत्या का खुलासा पुलिस जल्द ही कर सकती है. पुलिस ने मृतक कामना के पति अशोक के भी बयान दर्ज कर लिए हैं. पुलिस के मुताबिक कई महत्वपूर्ण लीड्स उन्हें मिले हैं.

बता दें, कामना नेहरू कॉलोनी के माता मंदिर रोड पर बुटीक चलाती थी, जबकि उसका पति अशोक उर्फ कपिल ट्रांसपोर्ट कारोबारी है. जानकारी के अनुसार 29 अगस्त की रात करीब 11.30 बजे अशोक की बुआ का लड़का रिंकू दो लोगों के साथ अशोक के घर आया. रिंकू के पानी मांगने पर अशोक किचन में पानी लेने चला गया. तभी रिंकू ड्राइंग रूम से उठकर बेडरूम में गया और वहां अपनी तीन साल की बच्ची के साथ सो रही कामना के सिर से रिवाल्वर सटाकर गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर अशोक जब वहां पहुंचा तो रिंकू ने अशोक पर भी फायर झोंक दिया.

एसएसपी अरुण मोहन जोशी

पढे़ं- भगतदा को हरदा ने महामहिम बनने पर इस तरह दी बधाई, बताया- उत्तराखंड का खिचड़ी बाबा

गोली अशोक की कमर को भेदते हुए पेट से पार हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस को अशोक ने बताया था कि वारदात को अंजाम देने के बाद रिंकू घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर को भी उखाड़ ले गया है.

एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि इस केस में कई पहलू हैं. इन्ही पहुलओं पर जांच की जा रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि इसमें कई महत्वपूर्ण लीड्स उन्हें मिले हैं. जिसके तहत वे बहुत ही जल्द केस का खुलासा कर देंगे.

देहरादून: थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में बुटीक संचालिका कामना रोहिला की हत्या का खुलासा पुलिस जल्द ही कर सकती है. पुलिस ने मृतक कामना के पति अशोक के भी बयान दर्ज कर लिए हैं. पुलिस के मुताबिक कई महत्वपूर्ण लीड्स उन्हें मिले हैं.

बता दें, कामना नेहरू कॉलोनी के माता मंदिर रोड पर बुटीक चलाती थी, जबकि उसका पति अशोक उर्फ कपिल ट्रांसपोर्ट कारोबारी है. जानकारी के अनुसार 29 अगस्त की रात करीब 11.30 बजे अशोक की बुआ का लड़का रिंकू दो लोगों के साथ अशोक के घर आया. रिंकू के पानी मांगने पर अशोक किचन में पानी लेने चला गया. तभी रिंकू ड्राइंग रूम से उठकर बेडरूम में गया और वहां अपनी तीन साल की बच्ची के साथ सो रही कामना के सिर से रिवाल्वर सटाकर गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर अशोक जब वहां पहुंचा तो रिंकू ने अशोक पर भी फायर झोंक दिया.

एसएसपी अरुण मोहन जोशी

पढे़ं- भगतदा को हरदा ने महामहिम बनने पर इस तरह दी बधाई, बताया- उत्तराखंड का खिचड़ी बाबा

गोली अशोक की कमर को भेदते हुए पेट से पार हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस को अशोक ने बताया था कि वारदात को अंजाम देने के बाद रिंकू घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर को भी उखाड़ ले गया है.

एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि इस केस में कई पहलू हैं. इन्ही पहुलओं पर जांच की जा रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि इसमें कई महत्वपूर्ण लीड्स उन्हें मिले हैं. जिसके तहत वे बहुत ही जल्द केस का खुलासा कर देंगे.

Intro:थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में बुटीक संचालिका कामना रोहिला की हत्या खुलासा पुलिस जल्द ही कर सकती है।पुलिस ने मृतका कामना के पति अशोक के भी बयान ले चुकी है।कामना रोहिला का मर्डर 29 अगस्त की रात को हुआ था,ओर रात करीब 11.30 मिनट पर अशोक की बुआ का लड़का रिंकू आया और 20 मिनट में ही आरोपी कामना ओर उसके पति पर गोलियां से भुंन दिया था।ओर 11.40 के बाद अशोक अस्पताल पहुंच गया था,साथ ही पुलिस को भी सूचना कर दी थी।पुलिस को इसी 20 मिनट में क्या हुआ इसी जानकारी की तलाश में जुटी हुई है।


Body:माता मंदिर रोड स्थित बुटीक संचालिका कामना रोहिल्ला के पति अशोक रोहिल्ला को सोमवार को आईसीयू से वार्ड में शिफ्ट करने के बाद अशोक ने पुलिस को बयान दर्ज कराएं कि 29 अगस्त की रात करीब 11:30 बजे अशोक की बुआ का लड़का रिंकू दो लोगो के साथ अशोक ने रिंकू को घर में बुला लिया।रिंकू के पानी मांगने पर अशोक किचन में पानी लेने लेने चला गया तभी रिंकू बेडरूम से उठकर बेडरूम में गया और वहां अपने 3 साल की बच्ची के साथ सो रही कामना के सिर से रिवाल्वर सटाकर गोली मार दी,गोली की आवाज सुनकर अशोक वहां पहुंचा तो रिंकू ने अशोक पर भी फायर झोंक दिया गोली अशोक की कमर को बेधते हुए पेट से पार हो गई।वारदात को अंजाम देने के बाद रिंकू घर से लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर को भी उखाड़ ले गया। रिंकू द्वारा सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर उखाड़ ले जाने के बाद पुलिस के पास क्रॉस चेकिंग करने का कोई जरिया नहीं है।ऐसे में पुलिस को 20 मिनट में हुई वारदात की जानकारी को जुटाने में लगी हुई है,और इन्हीं 20 मिनट में आरोपी ने पूरी वारदात की है। वहीं पुलिस द्वारा लगातार रिंकू की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी कर रही है।


Conclusion:एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि इस केस में कई पहलू है और इन्ही पहुलओं पर जांच कर रहे है,साथ ही इसमे कई महत्वपूर्ण लीड्स हमारे पास है जिसके तहत हम बहुत ही जल्द केस का खुलासा कर देंगे।

बाइट-अरुण मोहन जोशी(एसएसपी)

फोटो मेल की गई है,मेल से उठाने की कृपा करें।
धन्यवाद।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.