ETV Bharat / state

ऋषिकेश में अब नहीं लगेगा वीकेंड पर जाम, तीन थानों की पुलिस ने बनाया ट्रैफिक प्लान

वीकेंड पर ऋषिकेश मुनिकी रेती और लक्ष्मण झूला पर लगने वाले जाम की समस्या से निपटने के लिए तीनों क्षेत्रों की पुलिस ने नया ट्रैफिक प्लान बनाया है. नए ट्रैफिक प्लान के तहत शनिवार सुबह से रविवार की रात तक तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के वाहन शहर में घुसने नहीं दिए जाएंगे.

author img

By

Published : May 22, 2022, 12:19 PM IST

Rishikesh Weekend Jam
ऋषिकेश वीकेंड जाम

ऋषिकेशः चारधाम यात्रा के साथ वीकेंड पर ऋषिकेश, मुनि की रेती और लक्ष्मण झूला पर आने वाले पर्यटकों की गाड़ियों से लगने वाले जाम से निपटने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. तीनों क्षेत्र की पुलिस ने आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए नया ट्रैफिक प्लान बनाया है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस ट्रैफिक प्लान के लागू होने के बाद तीनों ही इलाकों में ट्रैफिक जाम की समस्या दिखाई नहीं देगी.

मुनीकी रेती थाने में सीओ सदर और ट्रैफिक नोडल प्रभारी सुरेंद्र बलूनी ने ऋषिकेश मुनीकी रेती और लक्ष्मण झूला थाना पुलिस के साथ बैठक की. बैठक में वीकेंड के मौके पर तीनों थाना क्षेत्र के अंतर्गत लगने वाले जाम की समस्या से निपटने के लिए नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया. निर्णय लिया कि शनिवार सुबह से रविवार की रात तक तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के वाहनों की शहर में एट्री नहीं दी जाएगी.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वारः नशे में बहके एंबुलेंस ड्राइवर के हाथ, डिवाइडर पर चढ़ाई गाड़ी

श्रीनगर की ओर से आने वाले वाहन गरुड़ चट्टी से डायवर्ट होकर हरिद्वार की ओर जाएंगे. जबकि हरिद्वार की ओर से आने वाले तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के वाहन श्यामपुर बाईपास होते हुए नटराज और वहां से भद्रकाली की ओर जाएंगे. नीलकंठ की ओर से आने वाले सभी वाहन बैराज होते हुए हरिद्वार जाएंगे. इसके अलावा टिहरी और श्रीनगर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को शनिवार और रविवार के दिन भद्रकाली और शिवपुरी पर रोक दिया जाएगा. जिन्हें रात के समय गंतव्य की ओर भेजा जाएगा.

ऋषिकेशः चारधाम यात्रा के साथ वीकेंड पर ऋषिकेश, मुनि की रेती और लक्ष्मण झूला पर आने वाले पर्यटकों की गाड़ियों से लगने वाले जाम से निपटने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. तीनों क्षेत्र की पुलिस ने आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए नया ट्रैफिक प्लान बनाया है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस ट्रैफिक प्लान के लागू होने के बाद तीनों ही इलाकों में ट्रैफिक जाम की समस्या दिखाई नहीं देगी.

मुनीकी रेती थाने में सीओ सदर और ट्रैफिक नोडल प्रभारी सुरेंद्र बलूनी ने ऋषिकेश मुनीकी रेती और लक्ष्मण झूला थाना पुलिस के साथ बैठक की. बैठक में वीकेंड के मौके पर तीनों थाना क्षेत्र के अंतर्गत लगने वाले जाम की समस्या से निपटने के लिए नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया. निर्णय लिया कि शनिवार सुबह से रविवार की रात तक तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के वाहनों की शहर में एट्री नहीं दी जाएगी.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वारः नशे में बहके एंबुलेंस ड्राइवर के हाथ, डिवाइडर पर चढ़ाई गाड़ी

श्रीनगर की ओर से आने वाले वाहन गरुड़ चट्टी से डायवर्ट होकर हरिद्वार की ओर जाएंगे. जबकि हरिद्वार की ओर से आने वाले तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के वाहन श्यामपुर बाईपास होते हुए नटराज और वहां से भद्रकाली की ओर जाएंगे. नीलकंठ की ओर से आने वाले सभी वाहन बैराज होते हुए हरिद्वार जाएंगे. इसके अलावा टिहरी और श्रीनगर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को शनिवार और रविवार के दिन भद्रकाली और शिवपुरी पर रोक दिया जाएगा. जिन्हें रात के समय गंतव्य की ओर भेजा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.