देहरादून: राजधानी देहरादून में लंबे समय से सक्रिय आईपीएल सट्टेबाजों को कानून की गिरफ्त में लेने के बाद अब दून पुलिस उनपर गैंगस्टर एक्ट का कड़ा शिकंजा कसने जा रही है. पुलिस का मानना है कि गैंबलिंग एक्ट के तहत सजा का प्रावधान बहुत कम है. जिसके कारण सट्टेबाज जमानत पर बाहर आने के बाद फिर इस अवैध धंधे से जुड़ जाते हैं. ऐसे में उन पर प्रभावी शिकंजा कसने के लिए अब गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
बीते दिनों देहरादून पुलिस ने अंतरराज्यीय स्तर पर सक्रिय सट्टेबाजों के कई गिरोह का पर्दाफाश करते हुए लाखों रुपए रकम बरामद की थी. इसके साथ ही कई लोगों को भी गिरफ्तार किया गया था. इन सभी पर गैंगस्टर की कार्रवाई लगाने की तैयारी चल रही है.
पढ़ें- देवहा नदी किनारे किया जा रहा अवैध खनन, पुलिस ने शुरू की 'पहरेदारी'
गिरफ्तार होने वाले अंतरराज्यीय सट्टेबाजों पर होगी कार्रवाई
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में देहरादून पुलिस ने आईपीएल सट्टा गैंग के ऊपर प्रभावी कार्रवाई करते हुए न सिर्फ मास्टरमाइंड बल्कि अलग-अलग गिरोह के 7 मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इन गिरोहों से 31 लाख से अधिक रुपए भी सट्टे के रूप में बरामद किए गए हैं. ऐसे में आईपीएल ऑनलाइन सट्टेबाजी व अन्य तरह के गैंबलिंग अपराध मामले में गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों पर पुलिस गैंगस्टर एक्ट लगाकर प्रभावी शिकंजा कसने जा रही है.
पढ़ें- ऐतिहासिक मॉल रोड के अस्तित्व को बचाने में जुटा लोक निर्माण विभाग
गैंगस्टर जैसी प्रभावी कार्रवाई से ही सट्टेबाजों पर कसेगा शिकंजा
ऑनलाइन आईपीएल सट्टेबाजी व अन्य तरह गैंबलिंग मामले में देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने कहा कि पुलिस लगातार इस अपराध को लेकर ठोस कार्रवाई कर रही है. गैंबलिंग एक्ट के तहत सजा का प्रावधान कम होने के चलते अब पुलिस प्रभावी कार्रवाई के लिए सक्रिय सट्टेबाजों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज करने का कार्रवाई करने जा रही है. जल्दी आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई अमल में जाएगी.