ETV Bharat / state

देहरादून में बीजेपी की 'जन आशीर्वाद यात्रा', घर से निकलने से पहले जानिए ट्रैफिक रूट

उत्तराखंड में केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट डाट काली मंदिर से प्रदेश कार्यालय तक जन आशीर्वाद यात्रा करेंगे. जिसके मद्देनजर देहरादून पुलिस ने यातायात रूट प्लान किया है.

jan aashirwad yatra
बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा
author img

By

Published : Aug 16, 2021, 11:45 AM IST

देहरादून: बीजेपी आज देशभर में जन आशीर्वाद यात्रा का आयोजन करने जा रही है. इसी क्रम में उत्तराखंड में केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट डाट काली मंदिर से प्रदेश कार्यालय तक जन आशीर्वाद यात्रा करेंगे. जिसके मद्देनजर देहरादून पुलिस ने यातायात रूट प्लान किया है. जिससे आम लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

जन आशीर्वाद यात्रा के लिए पुलिस ने जो व्यवस्था बनाई है. उसके तहत डाट काली मंदिर से ट्रांसपोर्ट नगर तिराहे तक रैली के मद्देनजर यातायात को रोक-रोककर चलाया जायेगा. वहीं, रैली के ट्रांसपोर्ट नगर से आईएसबीटी की ओर प्रस्थान करने पर देहरादून से ट्रांसपोर्टनगर आने और जाने वाले वाहनों द्वारा फ्लाईओवर का प्रयोग किया जायेगा.

वहीं, रैली के आईएसबीटी पहुंचने से पहले आईएसबीटी से सहारनपुर रोड़ पर यातायात को रोक-रोककर चलाया जायेगा. उसके बाद जन आशीर्वाद यात्रा के शिमलाबाईपास तिराहा पहुंचने से पहले सेन्ट ज्यूड चौक से सभी वाहनों को ट्रांसपोर्टनगर की ओर डायवर्ट किया जायेगा.

जन आशीर्वाद यात्रा के शिमलाबाईपास तिराहे से निरंजनपुर मण्डी की ओर प्रस्थान करने पर आईएसबीटी पर यातायात को सामान्य कर दिया जायेगा जबकि, निरंजनपुर मण्डी की ओर जाने वाले यातायात को जीएमएस रोड़ की ओर से भेजा जायेगा. इसके बाद निरंजनपुर मंडी में रैली पहुंचने से पूर्व कमला पैलेस से मंडी की ओर आने वाले यातायात को बल्लीवाला और सेन्ट ज्यूड चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा.

इसके बाद निरंजनपुर मंडी से रैली के मंडी चौक से सहारनपुर चौक की ओर प्रस्थान करने पर सहारनपुर चौक की ओर आने वाले यातायात को मंडी तिराहे से जीएमएस रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा. वहीं, रैली के सहारनपुर चौक पहुंचने से पहले ही बल्लीवाला से सहारनपुर चौक आने-जाने वाले वाहनों को निरंजनपुर मंडी तिराहे की ओर भेजा जायेगा.

वहीं, रैली के प्रिंस चौक पहुंचने से पहले चन्दर नगर कट से वाहनों को रोक-रोककर प्रिंस चौक की ओर भेजा जायेगा और पोस्ट ऑफिस तिराहे से कोई भी वाहन चन्दर नगर कट की ओर नहीं भेजा जायेगा. रैली के शहीद स्मारक से क्वालिटी हार्डवेयर की ओर प्रस्थान करने पर द्रोण कट, तहसील चौक, बुद्धा चौक एवं एमकेपी चौक से यातायात कचहरी रोड की ओर नहीं भेजा जायेगा.

जन आशीर्वाद यात्रा के तहसील चौक पहुंचने पर द्रोण कट और तहसील चौक से यातायात को दून चौक की ओर भेजा जायेगा. रैली के प्रस्थान करने पर दर्शनलाल चौक और राजपुर रोड से चकराता रोड़ की ओर जाने वाले यातायात को रोक-रोककर भेजा जायेगा.

पढ़ें- जन आशीर्वाद यात्रा का उद्देश्य दुष्प्रचार फैलाना है: येचुरी

वहीं, रैली के दौरान राजपुर रोड की ओर जाने वाले यातायात को दर्शनलाल चौक, लैंसडाउन चौक होते हुये भेजा जायेगा. इस दौरान राजपुर रोड जाने और आने वाले वाहनों को रोक-रोककर भेजा जायेगा. उधर, दिलाराम चौक से सर्वे चौक तक रैली के दौरान राजपुर रोड से ईसी रोड जाने वाले वाहनों को ग्लोब चौक, क्वालिटी चौक की ओर से सर्वे चौक और सुभाष रोड़ की ओर भेजा जायेगा .

जबकि, सर्वे चौक से द्वारिका स्टोर तक रैली के दौरान राजपुर रोड से ईसी रोड जाने वाले वाहनों को सुभाष रोड से होते हुये भेजा जायेगा. इसके बाद रैली के प्रदेश कार्यालय प्रस्थान करने पर यातायात को सामान्य किया जायेगा.

एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि रैली के दौरान सभी संबंधित प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए सक्रिय रहेंगे. जिससे शहर में जाम की स्थिति न बने और आम जनता को दिक्कतों का सामना न करना पड़े. सभी को इसके लिए निर्देशित किया गया है.

देहरादून: बीजेपी आज देशभर में जन आशीर्वाद यात्रा का आयोजन करने जा रही है. इसी क्रम में उत्तराखंड में केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट डाट काली मंदिर से प्रदेश कार्यालय तक जन आशीर्वाद यात्रा करेंगे. जिसके मद्देनजर देहरादून पुलिस ने यातायात रूट प्लान किया है. जिससे आम लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

जन आशीर्वाद यात्रा के लिए पुलिस ने जो व्यवस्था बनाई है. उसके तहत डाट काली मंदिर से ट्रांसपोर्ट नगर तिराहे तक रैली के मद्देनजर यातायात को रोक-रोककर चलाया जायेगा. वहीं, रैली के ट्रांसपोर्ट नगर से आईएसबीटी की ओर प्रस्थान करने पर देहरादून से ट्रांसपोर्टनगर आने और जाने वाले वाहनों द्वारा फ्लाईओवर का प्रयोग किया जायेगा.

वहीं, रैली के आईएसबीटी पहुंचने से पहले आईएसबीटी से सहारनपुर रोड़ पर यातायात को रोक-रोककर चलाया जायेगा. उसके बाद जन आशीर्वाद यात्रा के शिमलाबाईपास तिराहा पहुंचने से पहले सेन्ट ज्यूड चौक से सभी वाहनों को ट्रांसपोर्टनगर की ओर डायवर्ट किया जायेगा.

जन आशीर्वाद यात्रा के शिमलाबाईपास तिराहे से निरंजनपुर मण्डी की ओर प्रस्थान करने पर आईएसबीटी पर यातायात को सामान्य कर दिया जायेगा जबकि, निरंजनपुर मण्डी की ओर जाने वाले यातायात को जीएमएस रोड़ की ओर से भेजा जायेगा. इसके बाद निरंजनपुर मंडी में रैली पहुंचने से पूर्व कमला पैलेस से मंडी की ओर आने वाले यातायात को बल्लीवाला और सेन्ट ज्यूड चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा.

इसके बाद निरंजनपुर मंडी से रैली के मंडी चौक से सहारनपुर चौक की ओर प्रस्थान करने पर सहारनपुर चौक की ओर आने वाले यातायात को मंडी तिराहे से जीएमएस रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा. वहीं, रैली के सहारनपुर चौक पहुंचने से पहले ही बल्लीवाला से सहारनपुर चौक आने-जाने वाले वाहनों को निरंजनपुर मंडी तिराहे की ओर भेजा जायेगा.

वहीं, रैली के प्रिंस चौक पहुंचने से पहले चन्दर नगर कट से वाहनों को रोक-रोककर प्रिंस चौक की ओर भेजा जायेगा और पोस्ट ऑफिस तिराहे से कोई भी वाहन चन्दर नगर कट की ओर नहीं भेजा जायेगा. रैली के शहीद स्मारक से क्वालिटी हार्डवेयर की ओर प्रस्थान करने पर द्रोण कट, तहसील चौक, बुद्धा चौक एवं एमकेपी चौक से यातायात कचहरी रोड की ओर नहीं भेजा जायेगा.

जन आशीर्वाद यात्रा के तहसील चौक पहुंचने पर द्रोण कट और तहसील चौक से यातायात को दून चौक की ओर भेजा जायेगा. रैली के प्रस्थान करने पर दर्शनलाल चौक और राजपुर रोड से चकराता रोड़ की ओर जाने वाले यातायात को रोक-रोककर भेजा जायेगा.

पढ़ें- जन आशीर्वाद यात्रा का उद्देश्य दुष्प्रचार फैलाना है: येचुरी

वहीं, रैली के दौरान राजपुर रोड की ओर जाने वाले यातायात को दर्शनलाल चौक, लैंसडाउन चौक होते हुये भेजा जायेगा. इस दौरान राजपुर रोड जाने और आने वाले वाहनों को रोक-रोककर भेजा जायेगा. उधर, दिलाराम चौक से सर्वे चौक तक रैली के दौरान राजपुर रोड से ईसी रोड जाने वाले वाहनों को ग्लोब चौक, क्वालिटी चौक की ओर से सर्वे चौक और सुभाष रोड़ की ओर भेजा जायेगा .

जबकि, सर्वे चौक से द्वारिका स्टोर तक रैली के दौरान राजपुर रोड से ईसी रोड जाने वाले वाहनों को सुभाष रोड से होते हुये भेजा जायेगा. इसके बाद रैली के प्रदेश कार्यालय प्रस्थान करने पर यातायात को सामान्य किया जायेगा.

एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि रैली के दौरान सभी संबंधित प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए सक्रिय रहेंगे. जिससे शहर में जाम की स्थिति न बने और आम जनता को दिक्कतों का सामना न करना पड़े. सभी को इसके लिए निर्देशित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.