देहरादून: भारतीय किसान यूनियन तोमर ग्रुप के नेता और करीब 50 कार्यकर्ताओं द्वारा 4 सितम्बर को आशारोड़ी स्थित राज्य कर विभाग के कार्यालय में ज्वाइंट कमिश्नर और असिस्टेंट कमिश्नर को बंधक बनाया था. जिसके बाद ओवर लोडिंग में पकड़े गए 14 वाहनों को छुड़ाकर ले जाने का आरोप इन पर लगा है. इस मामले में आज ज्वाइंट कमिश्नर की तहरीर पर थाना पटेल नगर में किसान यूनियन तोमर ग्रुप के नेता सोमदत्त शर्मा, हरेंद्र बालियान, सिद्धार्थ मलिक सहति 50 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
राज्य कर के ज्वाइंट कमिश्नर वीपी सिंह ने शिकायत दर्ज कराई की 3 सितम्बर को उनके द्वारा सचल दल इकाई आशारोड़ी के साथ मिलकर ईंट के वाहनों की जांच कर रहे थे. इस दौरान वाहनों का धर्मकांटे पर वजन करने पर 14 वाहन निर्धारित मानक से अधिक वजनी पाए गए थे.
पढ़ें- हल्द्वानी: लालकुआं से युवती का अपहरण, परिजनों ने किया हंगामा
जिनके बिलों व कांटा पर्ची को उनके द्वारा सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजते हुए वाहनों को आशारोड़ी स्थित राज्य कर के कार्यालय परिसर में लाकर खड़ा किया गया था. जिसके बाद 4 सितम्बर की दोपहर भारतीय किसान यूनियन तोमर ग्रुप के नेता सोमदत्त शर्मा, हरेंद्र बालियान व लगभग 50 अन्य लोग आशारोड़ी स्थित सहायक आयुक्त राज्य कर सचल दल इकाई कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने हंगामा करते हुए सहायक आयुक्त व उनके स्टाफ के साथ बदसलूकी की.
पढ़ें: बेरोजगारों के समर्थन में उतरे हरीश रावत, घंटी बजाकर जताया विरोध
जिसके बाद भारतीय किसान यूनियन तोमर ग्रुप के नेता द्वारा सहायक आयुक्त व उनके स्टॉफ को कार्यालय में बंधक बनाकर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाते हुए सचल दल इकाई द्वारा पकड़े गए वाहनों को कार्यालय परिसर से अपने साथ ले गये. थाना पटेल नगर प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया की ज्वाइंट कमिश्नर वीपी सिंह की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.