देहरादून: कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस अब मास्क पहनकर ड्यूटी पर तैनात रहेगी. इसके लिए सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कोरोना वायरस के दस्तक देते ही इस बीमारी को लेकर दहशत का माहौल बनता जा रहा है. संक्रमित व्यक्ति के खांसने व छींकने के कारण फैलने वाली इस घातक वायरस को लेकर सबसे ज्यादा पब्लिक के संपर्क में आने वाले पुलिसकर्मियों पर खतरा बना हुआ है.
जिले के एसएसपी कार्यालय से लेकर ट्रैफ़िक व थाना-चौकी जैसे स्थानों पर तैनात पुलिस कर्मी पूरी तरह से मास्क, सेनिटाइजर और ग्लव्स लगाकर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. साथ ही पुलिस कोरोना से बचाव को लेकर आम लोगों को भी जागरुक कर रही हैं.
डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने कहा कि किसी भी संक्रमण के फैलने का खतरा हर मौके पर पब्लिक ड्यूटी करने वाली पुलिस फोर्स के लिए संभावित रहता है. ऐसे में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए लगातार मीटिंग और बैठकों के जरिए पुलिस की सभी इकाइयों को सतर्कता बरतते हुए एहतियातन सुरक्षा कवच के साथ मुस्तैदी से ड्यूटी निभाने के सख़्त निर्देश दिए गए है. ताकि सभी का जीवन सुरक्षित रहे.
ये भी पढ़े: कोरोना का संकटः सीएम त्रिवेंद्र की अपील, जरूरत होने पर ही घर से निकलें
वहीं हरिद्वार में कोरोना वायरस को लेकर देशभर में चल रहे जागरुकता कार्यक्रमों को देखते हुए हरिद्वार पुलिस भी अलर्ट हो गई है. इसका प्रत्यक्ष प्रमाण हरिद्वार की हरकी पैड़ी पुलिस चौकी पर लगा पंफ्लेट है. जिसमें बताया गया है कि यहां पर सेल्यूट या हाथ जोड़कर ही अभिवादन करें. हाथ मिलाने पर कोरोना वायरस के आदान-प्रदान का खतरा होता है. यह पंफ्लेट स्थानीय लोगों के साथ-साथ देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं को भी जागरुक कर रहा है.
सीओ सिटी हरिद्वार अभय सिंह ने बताया की कोरोना से बचने के उपाय मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार पुलिस द्वारा बताए जा रहे हैं. धर्मनगरी में साल भर देश के कोने कोने से लोग पहुंचते हैं. ऐसे में एहतियात के तौर पर हर की पैड़ी पुलिस चौकी पर यह पंफ्लेट लोगों की जागरुकता के लिए लगाया गया है. सीओ सिटी हरिद्वार के अनुसार जागरुकता ही इस बीमारी से बचाव कर सकती है.