ऋषिकेशः पूरे देश में 21 मार्च को रंगों का त्योहार होली मनाई जाएगी. होली को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. इसी के तहत मुनि की रेती में पुलिस ने जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया. इस दौरान थाना प्रभारी आरके सकलानी ने लोगों से होली के पर्व के दौरान पुलिस की सहयोग करने की अपील की.
बता दें कि मुनि की रेती क्षेत्र के लक्ष्मण झूला और तपोवन क्षेत्र में होली के दिन काफी संख्या में विदेशी लोग भी होली खेलने पंहुचते हैं. ऐसे में पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात में जुट गई है. मुनि की रेती थाना प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि होली में शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ पुलिस शिकंजा कसने जा रही है. ट्रिपल राइडिंग करने वाले मोटरसाइकिल पर भी नकेल कसी जाएगी.
थाना प्रभारी सकलानी ने बताया कि क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. ये कैमरे 24 घंटे लगातार लोगों पर नजर बनाए हुए हैं. होली पर पर किसी भी तरह की कोई हुड़दंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथ ही बताया कि माहौल को खराब करने वाले लोगों और असामाजिक तत्वों पर लगातार पुलिस की पैनी नजर रहेगी. साथ ही कहा कि होली को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस फोर्स की व्यवस्था की गई है.