मसूरी: पुलिस ने सामाजिक संस्था पहल द्वारा शुरू किए गए ऑक्सीजन सिलेंडर के गोदाम का निरीक्षण किया. इस दौरान मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल ने बताया कि मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन पहल संस्था लगातार कोरोना काल में जरूरतमंदों की मदद कर रही है. संस्था की ओर से कोरोना संक्रमित मरीजों को खाना व अन्य जरूरत के सामान उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर मसूरी में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इसको लेकर पुलिस और प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.
कोतवाल ने पहल संस्था के संस्थापक रजत अग्रवाल को ऑक्सीजन सिलेंडर का पूरा रिकॉर्ड रखने की हिदायत दी. इसके अलावा उन्होंने सामाजिक संस्थाओं से कोरोना काल में आगे आकर लोगों की मदद करने की अपील की.
पढ़ें: देहरादून-मसूरी रोपवे को मंजूरी मिलने पर गणेश जोशी ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद, लिखा पत्र
उन्होंने बताया कि उन्हें 10 सिलेंडर मुंबई की बजाज कंपनी के द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं. अन्य सिलेंडर मसूरी के विभिन्न संस्थाओं द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं. उन्होंने कहा कि पहल संस्था के प्रत्येक सदस्य कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ गरीब और जरूरतमंदों की मदद करने का हरसंभव प्रयास करने की कोशिश कर रहे हैं.