देहरादून: उत्तराखंड पुलिस सड़क हादसे के समय मदद करने वालों को प्रोत्साहित कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने हादसों में घायल लोगों की जान बचाने में पुलिस का सहयोग करने वाले छह लोगों को सम्मानित किया. अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन ने सड़क दुर्घटनाओं में पुलिस और घायलों की सहायता करने वाले 6 लोगों को Good Samaritans Scheme के तहत 15-15 हजार रुपए नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
कौलागढ़, देहरादून निवासी रोहित ममगई द्वारा 7 मार्च 23 को बड़ोवाला में ट्रक (टैंकर) के सड़क में पलट जाने से ट्रक के अंदर फंसे वाहन चालक को सकुशल बाहर निकालकर एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया. जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गयी. रोहित ममगई द्वारा दुर्घटना में घायल वाहन चालक को समय से अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई गई.
पढ़ें-हल्द्वानी में स्कूटी का टायर फटने से बेटी की मौत, पिता गंभीर घायल
तपोवन, टिहरी गढ़वाल निवासी मोहन नेगी और नवीन भंडारी द्वारा 13 अक्टूबर 2022 को कार जो कि तपोवन तिराहा से कैलाश गेट की ओर जा रही थी. होटल लेमन ट्री, तपोवन, मुनि की रेती के पास अचानक गहरी खाई में गिर गयी. हादसे में वाहन में सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये थे. मौके पर मोहन नेगी और नवीन भंडारी द्वारा पुलिसकर्मियों के साथ वाहन सवार तीनों घायलों को खाई से निकाला और 108 की मदद से हॉस्पिटल पहुंचाया गया.
वहीं दन्या, अल्मोड़ा निवासी सुरेश जोशी, बसंत बल्लभ जोशी और किशन सिंह द्वारा जनवरी 2023 को ग्राम दन्या से करीब 500 मीटर नीचे आगे पनार की ओर कैंटर वाहन के गहरी खाई में गिर जाने के कारण घायल वाहन चालक को गहरी खाई से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिससे चालक की जान बच गई.
वहीं अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था वी मरुगेशन ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में पुलिस का सहयोग और घायलों की सहायता करने वाले 6 स्थानीय व्यक्तियों को Good Samaritans Scheme के तहत 15-15 हजार रुपए नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. आगे भी सहयोग करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा.