देहरादून: ईटीवी भारत की एक्सक्लूसिव खबर पर एक बार फिर मुहर लगी है. उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय द्वारा सड़कों पर गश्त लगाने वाली चीता पुलिस को स्कॉटलैंड पुलिस की तर्ज पर खास आधुनिक उपकरण व संसाधनों से लैस कर हाईटेक बनाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. अब सिटी पेट्रोल यूनिट की तर्ज पर चीता पुलिस की वर्दी पर अतिरिक्त हाईटेक उपकरण जैसी बॉडी ऑन कैमरा, मल्टीपल इक्यूमेंट, बेल्ट शार्ट रेंज जैसे तमाम आधुनिक उपकरण नजर आएंगे.
पढ़ें-उत्तराखंडः 31 जनवरी तक बढ़ाई गई अनलॉक गाइडलाइन, सुप्रीम कोर्ट के आदेश का भी हवाला
ईटीवी भारत ने प्रकाशित की थी खबर
बता दें कि ईटीवी भारत ने पिछले दिनों स्कॉटलैंड पुलिस की तर्ज पर उत्तराखंड पुलिस के जवानों को आधुनिक उपकरण व संसाधनों से लैस कर हाईटेक बनाने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी. जिसके बाद अब इसके आदेश जारी कर दिये गये हैं.
पढ़ें: बच्ची को बहला-फुसलाकर साथ ले जाने की कर रहा था कोशिश, लोगों ने जमकर की धुनाई
देहरादून जनपद से होगी हाईटेक चीता पुलिस बनाने की पायलट शुरुआत
उत्तराखंड में चीता पुलिस को हाईटेक और संसाधनों से लैस कर आधुनिक बनाने की कवायद सबसे पहले राजधानी देहरादून से शुरू की जा रही है. पहले चरण में देहरादून जनपद में 120 पुरुष आरक्षी और 30 महिला चीता पुलिसकर्मियों को खास तरह के हाईटेक उपकरणों से लैस कर उन्हें एक माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय सीमावर्ती क्षेत्रों को किया जाएगा आबाद, ग्रामीणों की आजीविका बढ़ाने पर जोर
3 महीने का ड्यूटी चार्ट
जिसके बाद प्रशिक्षित चीता पुलिसकर्मियों का 3 महीने का ड्यूटी चार्ट बनाकर उनकी ड्यूटी लगाई जाएगी. इतना ही नहीं इस दौरान स्मार्ट रूप में तैयार किये जाने वाल्व चीता पुलिस के किसी भी घटनास्थल में पहुंचने और उनकी कार्य क्षमता के अलावा आम जनमानस के साथ उनकी छवि का आकलन भी किया जाएगा.
किसी भी घटना में चीता पुलिस की अहम भूमिका
बता दें कि, आम जनता द्वारा किसी भी मामले में शिकायत सड़क दुर्घटना, इमरजेंसी कॉल, आपदा और डायल 112 में आने वाली सूचनाओं पर सबसे पहले फर्स्ट रिस्पांस थाना- चौकी की चीता पुलिस द्वारा किया जाता है. उसके बाद स्थिति को देखते हुए पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई अमल में लाती है. ऐसे में चीता पुलिस को सीपीयू की तर्ज पर हाईटेक कर उनकी कार्य दक्षता बढ़ाने की कवायद पुलिस मुख्यालय स्तर पर शुरू कर दी गई है. आधुनिक पुलिसिंग के तरफ उत्तराखंड पुलिस के कदम भविष्य में कितने कारगर होते हैं, यह देखने वाली बात होगी.