ETV Bharat / state

उत्तरकाशी जिला पंचायत में अनियमितता का मामला, पुलिस ने मांगी दोबारा मुकदमा दर्ज करने की अनुमति - उत्तरकाशी लेटेस्ट न्यूज

साल 2018-19 में उत्तराखंड जिला पंचायत में हुई निर्माण कार्यों में अनियमितताओं का आरोप लगा है. पुलिस की प्राथमिक जांच में कई निर्माण कार्यों में गड़बड़ी पाई गई है. ऐसे में अब पुलिस ने शासन के समक्ष इस मामले में मुकदमा दर्ज करने का प्रस्ताव भेजा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 4:05 PM IST

Updated : Dec 27, 2022, 4:20 PM IST

उत्तरकाशी जिला पंचायत में अनियमितता का मामला

देहरादून: उत्तरकाशी जिला पंचायत निर्माण कार्य में भारी अनियमितताओं के मध्यनजर अब पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कार्रवाई की तैयारी में है. पुलिस मुख्यालय ने प्रारंभिक जांच के आधार पर शासन के समक्ष इस मामले में मुकदमा दर्ज करने का प्रस्ताव भेजा है.

मुख्यालय के मुताबिक वर्ष 2018-19 के दौरान उत्तरकाशी के जिला पंचायत में कराए गए लगभग 748 निर्माण कार्यों की गड़बड़ी की शिकायत पर जांच की गई, जिनमें से कुछेक निर्माण कार्यों में भारी अनियमितता के मामले सामने आए हैं. ऐसे में पुलिस मुख्यालय ने शासन के समक्ष इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की विवेचना के लिए अनुमति मांगी है.

उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस मामले में शासन स्तर से आदेश मिलने के उपरांत जिला पंचायत (उत्तरकाशी) में वर्ष 2018-19 कराए गए निर्माण कार्यों की गड़बड़ी में कानूनी शिकंजा कस सकता है.
पढ़ें- उत्तराखंड महिला आरक्षण विधेयक पर राजभवन ने जताई आपत्ति, दोबारा मांगा ड्राफ्ट

क्रिमिनल ऑफेंस में मुकदमा बनता है: इस मामले में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने कहा कि इस पूरे प्रकरण में अब क्रिमिनल ऑफेंस के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई बनती है. बता दें कि उत्तरकाशी के जिला पंचायत में वर्ष 2018-19 में कराए गए 748 निर्माण कार्यों में शासन को गड़बड़ी की शिकायतें आयी थी. इसी क्रम में पुलिस ने प्रारंभिक जांच की. जिसमें कई कार्यो में अनियमितता पायी गई.

इसके बाद पुलिस ने जांच रिपोर्ट शासन को भेजी थी. लेकिन शासन ने जांच रिपोर्ट के कुछ मुख्य बिंदुओं पर फिर से Further Queries भी पुलिस से मांगी थी. ऐसे में शासन के स्तर फिर से मांगी गई बिंदुओं पर फिर से जांच की गई. उसमें भी कई निर्माण कार्यों भारी अनियमितताएं पाई गई हैं. अब पुलिस मुख्यालय ने जांच रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा है.

उत्तरकाशी जिला पंचायत में अनियमितता का मामला

देहरादून: उत्तरकाशी जिला पंचायत निर्माण कार्य में भारी अनियमितताओं के मध्यनजर अब पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कार्रवाई की तैयारी में है. पुलिस मुख्यालय ने प्रारंभिक जांच के आधार पर शासन के समक्ष इस मामले में मुकदमा दर्ज करने का प्रस्ताव भेजा है.

मुख्यालय के मुताबिक वर्ष 2018-19 के दौरान उत्तरकाशी के जिला पंचायत में कराए गए लगभग 748 निर्माण कार्यों की गड़बड़ी की शिकायत पर जांच की गई, जिनमें से कुछेक निर्माण कार्यों में भारी अनियमितता के मामले सामने आए हैं. ऐसे में पुलिस मुख्यालय ने शासन के समक्ष इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की विवेचना के लिए अनुमति मांगी है.

उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस मामले में शासन स्तर से आदेश मिलने के उपरांत जिला पंचायत (उत्तरकाशी) में वर्ष 2018-19 कराए गए निर्माण कार्यों की गड़बड़ी में कानूनी शिकंजा कस सकता है.
पढ़ें- उत्तराखंड महिला आरक्षण विधेयक पर राजभवन ने जताई आपत्ति, दोबारा मांगा ड्राफ्ट

क्रिमिनल ऑफेंस में मुकदमा बनता है: इस मामले में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने कहा कि इस पूरे प्रकरण में अब क्रिमिनल ऑफेंस के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई बनती है. बता दें कि उत्तरकाशी के जिला पंचायत में वर्ष 2018-19 में कराए गए 748 निर्माण कार्यों में शासन को गड़बड़ी की शिकायतें आयी थी. इसी क्रम में पुलिस ने प्रारंभिक जांच की. जिसमें कई कार्यो में अनियमितता पायी गई.

इसके बाद पुलिस ने जांच रिपोर्ट शासन को भेजी थी. लेकिन शासन ने जांच रिपोर्ट के कुछ मुख्य बिंदुओं पर फिर से Further Queries भी पुलिस से मांगी थी. ऐसे में शासन के स्तर फिर से मांगी गई बिंदुओं पर फिर से जांच की गई. उसमें भी कई निर्माण कार्यों भारी अनियमितताएं पाई गई हैं. अब पुलिस मुख्यालय ने जांच रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा है.

Last Updated : Dec 27, 2022, 4:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.