ETV Bharat / state

मिठाई की दुकान में मुंह मीठा कर गल्ले पर किया हाथ साफ, 3 नाबालिग गिरफ्तार - theft news in Dehradun

राजधानी के राजपुरा क्षेत्र की दुकानों में आए-दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन नाबालिगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

three minor thieves arrested
तीन नाबालिग गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 13, 2020, 11:38 PM IST

देहरादून: राजपुर थाना क्षेत्र की दुकानों में ताबड़तोड़ चोरियां करने वाले तीन नाबालिगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने चोरों के कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद किया है. बीते 9 फरवरी की रात तीनों नाबालिगों ने मिठाई की दुकान में चोरी करने से पहले दुकान में रखी मिठाई खाई. जिसके बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया. वहीं अब पुलिस मामले को लेकर अग्रिम कार्रवाई कर रही है.

थाना राजपुर प्रभारी अशोक राठौड़ ने बताया कि तीनों नाबालिगों के परिजनों को सूचित किया गया है. तीनों को संरक्षण में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही इनकी कॉउंसलिंग की प्रक्रिया की जाएगी.

बता दें कि बीती 10 फरवरी को जोहड़ी गांव निवासी सुनील ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि जब वो सुबह अपनी स्वीट शॉप खोलने पहुंचे तो दुकान का ताला टूटा हुआ था. दुकान के गल्ले से 1500 रुपये गायब थे. साथ ही कुछ मिठाई भी चोरों द्वारा खाई गई थी. वहीं पीड़ित सुनील की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई थी.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में इनकम टैक्स की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी

जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि बीती 10 फरवरी की रात तीन अन्य दुकानों में भी चोरी की घटना हुई है. जिसकी जांच के लिए पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बीती रात तीनों नाबालिकों को हिरासत में लेते हुए चोरी की घटनाओं का खुलासा कर दिया.

देहरादून: राजपुर थाना क्षेत्र की दुकानों में ताबड़तोड़ चोरियां करने वाले तीन नाबालिगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने चोरों के कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद किया है. बीते 9 फरवरी की रात तीनों नाबालिगों ने मिठाई की दुकान में चोरी करने से पहले दुकान में रखी मिठाई खाई. जिसके बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया. वहीं अब पुलिस मामले को लेकर अग्रिम कार्रवाई कर रही है.

थाना राजपुर प्रभारी अशोक राठौड़ ने बताया कि तीनों नाबालिगों के परिजनों को सूचित किया गया है. तीनों को संरक्षण में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही इनकी कॉउंसलिंग की प्रक्रिया की जाएगी.

बता दें कि बीती 10 फरवरी को जोहड़ी गांव निवासी सुनील ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि जब वो सुबह अपनी स्वीट शॉप खोलने पहुंचे तो दुकान का ताला टूटा हुआ था. दुकान के गल्ले से 1500 रुपये गायब थे. साथ ही कुछ मिठाई भी चोरों द्वारा खाई गई थी. वहीं पीड़ित सुनील की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई थी.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में इनकम टैक्स की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी

जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि बीती 10 फरवरी की रात तीन अन्य दुकानों में भी चोरी की घटना हुई है. जिसकी जांच के लिए पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बीती रात तीनों नाबालिकों को हिरासत में लेते हुए चोरी की घटनाओं का खुलासा कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.