ऋषिकेश: मुनिकी रेती थाना क्षेत्र के कोडियाला से पुलिस ने डीजल चोरी करने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. इनके पास से 50 लीटर डीजल भी बरामद हुआ है.
पुलिस के मुताबिक कोविड कर्फ्यू का फायदा उठाकर सड़क के किनारे खड़े ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 50 लीटर डीजल बरामद किया है. मुनिकी रेती थाना प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि लगातार डीजल चोरी की शिकायतें पुलिस को मिल रही थीं, जिसको देखते हुए पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू की. पुलिस के द्वारा चेकिंग के दौरान तीन संदिग्ध लोगों की तलाशी ली गई. तो उनके पास से एक डीजल से भरा कंटेनर बरामद हुआ, जो कि उन्होंने छुपाकर गाड़ी में रखा हुआ था.
पढ़ें- 'अपने सामने लोगों को मरते देखा'... कहते ही भावुक हुए मंत्री हरक सिंह रावत
पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए दो लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं. वहीं, एक ऋषिकेश का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है.