मसूरी: कोरोना महामारी को लेकर अभी भी कई लोग बेपरवाह बने हुए हैं. मॉल रोड में बिना मास्क घूमने वालों का पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जबरदस्ती आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाया, जिसको लेकर पुलिस और लोगों के बीच नोकझोंक देखने को मिली.
मसूरी में कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने और बिना मास्क के बाजार में घूमने वाले लोगों का पुलिस ने आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया. साथ ही उनका नाम पता नोट किया. इस दौरान पुलिस ने लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकता किया. साथ कोविड नियमों की जानकारी भी दी.
ये भी पढ़ें: हरदा का सरकार पर हमला, कहा- कुंभ में घोटाला बीजेपी की पहचान
मसूरी में कोरोना संक्रमण को लेकर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों द्वारा मसूरी पिक्चर पैलेस चौक पर कैंप लगाकर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जागरूक किया.