विकासनगर: लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस और सीआरपीएफ ने शक्ति प्रदर्शन दिखाते हुए फ्लैग मार्च निकाला. मार्च जौनसार बावर के साहिया क्षेत्र में निकाला गया. पुलिस ने जनता से अधिक से अधिक मतदान डालने की अपील करते हुए उन्हें लालच से सावधान रहने की नसीहत दी.
साहिया में थाना कालसी पुलिस और सीआरपीएफ की एक कंपनी द्वारा सैया के मंडी गेट से होते हुए सैयां बाजार, कानू रोड़, सैया गेट, मंडी परिसर आदि स्थानों से होते हुए फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने जनता से अपील की कि वे निडर होकर लोकसभा चुनाव में मतदान करें.पुलिस ने जनता को सावधान करते हुए कहा कि अगर किसी के द्वारा भी उन्हें वोट डालने के लिए लालच दिया जाता है तो वे तुरंत पुलिस को सूचना दें. उनकी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.
कालसी थाना प्रभारी विपिन बहुगुणा ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए फ्लैग मार्च निकाला गया है. जिसके द्वारा जनता को जागरूक करने का प्रयास किया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा जनता से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गई. साथ ही उन्हें सुरक्षित मतदान का विश्वास भी दिलाया.