डोइवालाः आगामी लोकसभा चुनाव और होली के त्योहार को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. इसी के तहत पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों ने नगर में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. साथ ही हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी.
डोइवाला कोतवाल राकेश गुसाईं ने बताया कि होली के त्योहार के मौके पर कोई असामाजिक तत्व माहौल को खराब ना करे और आगामी लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसके लिए फ्लैग मार्च कड़ी नजर रखी जा रही है. साथ ही जनता से अपील करते हुए कहा कि चुनाव के समय माहौल खराब करने वालों की कोई जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें.
कोतवाल गुसाईं ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर धारा 144 लागू है. इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. गौर हो कि आगामी 11 अप्रैल को पहले चरण में ही उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव होने हैं. इसी को लेकर पुलिस प्रशासन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.