ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा को लेकर नींद से जागी पुलिस, यात्रा मार्ग को 8 जोन और 28 सेक्टरों में बांटा

चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद से ही श्रद्धालुओं को जाम से दो चार होना पड़ रहा है. चारधाम यात्रा के शुरूआती चरण में ही पुलिस और प्रशासन के ट्रैफिक व्यवस्थाओं को लेकर किए गए सारे दावे फेल हो गए थे. हालांकि अब पुलिस ने चारधाम यात्रा रूट पर ट्रैफिक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए नया प्लान बनाया है.

police
नींद से जागी पुलिस
author img

By

Published : May 25, 2022, 6:04 PM IST

देहरादून: चारधाम यात्रा मार्ग पर ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासन ने जो दावे किए थे, वो सभी दावे चारधाम यात्रा शुरू होते ही फेल हो गए थे. हरिद्वार से लेकर चारधाम यात्रा मार्ग पर हर जगह लोगों को जाम से दो चार होना पड़ रहा है. चारधाम यात्रा मार्ग पर हर जगह अव्यवस्थाएं फैली हुई हैं. हालांकि अब देर से ही सही लेकिन पुलिस ने चारधाम यात्रा को लेकर नया प्लान बनाया है, ताकि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिल सके. इसके उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय की तरफ से दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए है.

चारधाम यात्रा मार्ग में फैली अव्यस्थाओं को देखते हुए चारधाम यात्रा मार्ग पकड़ने वाले हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी और टिहरी जिले को 8 जोन और 28 सेक्टरों में विभाजित किया गया है. हरिद्वार जिले को दो जोन और 6 सेक्टरों में बांटा गया है. हरिद्वार जिले में सप्तऋषि बार्डर से लालतप्पड़ तक प्रथम जोन बनाया गया है और जयराम मोड़ से सप्तऋषि फ्लाई ओवर तक दूसरा जोन बनाया है.
पढ़ें- आस्था! बर्फ से ढके रास्तों से हेमकुंड साहिब पहुंच रहे श्रद्धालु, देखें वीडियो

इसके अलावा देहरादून जिले के रायवाल थाना क्षेत्र में सप्तऋषि बार्डर से लालतप्पड़ तक तीसरा जोन और ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र के नेपाली फार्म से चन्द्रभागा पुल तक चौथा जोन बनाया गया है. इन दोनों जोन को सात सेक्टर में बांटा गया है.

वहीं, टिहरी जिले में यात्रा के दौरान ज्यादा ट्रैफिक देखते हुए ढालवाला, मुनिकीरेती और तपोवन एवं ब्यासी तक के मार्ग को अलग-अलग 3 जोनों में बांटा गया है, जिसमें कुल 10 सेक्टर हैं. वहीं पौड़ी जिले के लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में 1 जोन और 5 सेक्टर बनाए गए हैं. बाहरी प्रदेशों से आने वाले वाहनों के लिए अलग से प्लान बनाया गया है.

बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों का प्लान: दिल्ली और मेरठ से आने वाले हल्के वाहन मुजफ्फरनगर से मंगलौर से नगला इमरती राष्ट्रीय राजमार्ग 334 से रुडकी बाईपास के रास्ते कोर कॉलेज से ख्याति ढाबा के सामने से हरिद्वार होते हुए ऋषिकेश पहुंचेंगे.
पढ़ें- बारिश बर्फबारी रुकी तो 18 घंटे बाद केदारनाथ यात्रा शुरू, 25 हजार से ज्यादा तीर्थयात्री रवाना

वहीं यमुनानगर-सहारनपुर से हरिद्वार की ओर आने वाले वाहनों को भगवानपुर से इमलीखेडा होते हुए बहारदाबाद की तरफ से हरिद्वार की ओर भेजा जायेगा. मुरादाबाद-बिजनौर-नजीबाबाद से आने वाले हल्के वाहन चंडी चौकी से हरिद्वार होते हुए ऋषिकेश की ओर भेजे जाएंगे. यातायात दबाव के अधिक होने पर बाहरी राज्यों और जनपदों से आने वाले वाहनों को सप्तऋषि से रायवाला होते हुए नेपालीफार्म होकर श्यामपुर चौकी से नटराज चौक होकर ढालवाला चौकी होते हुए भद्रकाली से तपोवन तिराहा होकर तपोवन चौकी होते हुए ब्रहमपुरी से शिवपुरी से गंतव्य की ओर भेजा जायेगा.

ऋषिकेश के श्यामपुर रेलवे क्रासिंग पर अत्यधिक जाम लगने की स्थिति में वाहनों को सप्तऋषि से रायवाला होते हुए नेपाली फार्म होकर लालतप्पड़ होते हुए भानियावाला से रानीपोखरी होकर नटराज चौक से ढालवाला चौकी होकर भद्रकाली से बाईपास रोड होते हुए तपोवन तिराहा से तपोवन चौकी होकर ब्रहमपुरी से शिवपुरी से गंतव्य की ओर भेजा जायेगा. श्रद्धालुओं को यात्रा पूरी करने के बाद शिवपुरी से नीलकण्ठ होकर ब्रहमपुरी तिराहा होते हुए गरूड़चट्टी से बाईपास रोड होते हुए पशुलोक बैराज-चीला होते हुए हरिद्वार की ओर भेजा जाएगा.

पूरी चारधाम यात्रा मार्ग पर यातायात की मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम ऋषिकेश और कंट्रोल रूम मुनिकीरेती से की जायेगी. यात्रियों के वाहनों का आवागमन रात 10 बजे से सुबह 04 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा. इन रूटों पर भारी वाहनों का आवागमन सुबह 06 बजे से रात 10 बजे तक नहीं होगा. इन रूटों पर ई-रिक्शा और थ्री व्हीलर प्रत्येक समय पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे.

देहरादून: चारधाम यात्रा मार्ग पर ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासन ने जो दावे किए थे, वो सभी दावे चारधाम यात्रा शुरू होते ही फेल हो गए थे. हरिद्वार से लेकर चारधाम यात्रा मार्ग पर हर जगह लोगों को जाम से दो चार होना पड़ रहा है. चारधाम यात्रा मार्ग पर हर जगह अव्यवस्थाएं फैली हुई हैं. हालांकि अब देर से ही सही लेकिन पुलिस ने चारधाम यात्रा को लेकर नया प्लान बनाया है, ताकि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिल सके. इसके उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय की तरफ से दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए है.

चारधाम यात्रा मार्ग में फैली अव्यस्थाओं को देखते हुए चारधाम यात्रा मार्ग पकड़ने वाले हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी और टिहरी जिले को 8 जोन और 28 सेक्टरों में विभाजित किया गया है. हरिद्वार जिले को दो जोन और 6 सेक्टरों में बांटा गया है. हरिद्वार जिले में सप्तऋषि बार्डर से लालतप्पड़ तक प्रथम जोन बनाया गया है और जयराम मोड़ से सप्तऋषि फ्लाई ओवर तक दूसरा जोन बनाया है.
पढ़ें- आस्था! बर्फ से ढके रास्तों से हेमकुंड साहिब पहुंच रहे श्रद्धालु, देखें वीडियो

इसके अलावा देहरादून जिले के रायवाल थाना क्षेत्र में सप्तऋषि बार्डर से लालतप्पड़ तक तीसरा जोन और ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र के नेपाली फार्म से चन्द्रभागा पुल तक चौथा जोन बनाया गया है. इन दोनों जोन को सात सेक्टर में बांटा गया है.

वहीं, टिहरी जिले में यात्रा के दौरान ज्यादा ट्रैफिक देखते हुए ढालवाला, मुनिकीरेती और तपोवन एवं ब्यासी तक के मार्ग को अलग-अलग 3 जोनों में बांटा गया है, जिसमें कुल 10 सेक्टर हैं. वहीं पौड़ी जिले के लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में 1 जोन और 5 सेक्टर बनाए गए हैं. बाहरी प्रदेशों से आने वाले वाहनों के लिए अलग से प्लान बनाया गया है.

बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों का प्लान: दिल्ली और मेरठ से आने वाले हल्के वाहन मुजफ्फरनगर से मंगलौर से नगला इमरती राष्ट्रीय राजमार्ग 334 से रुडकी बाईपास के रास्ते कोर कॉलेज से ख्याति ढाबा के सामने से हरिद्वार होते हुए ऋषिकेश पहुंचेंगे.
पढ़ें- बारिश बर्फबारी रुकी तो 18 घंटे बाद केदारनाथ यात्रा शुरू, 25 हजार से ज्यादा तीर्थयात्री रवाना

वहीं यमुनानगर-सहारनपुर से हरिद्वार की ओर आने वाले वाहनों को भगवानपुर से इमलीखेडा होते हुए बहारदाबाद की तरफ से हरिद्वार की ओर भेजा जायेगा. मुरादाबाद-बिजनौर-नजीबाबाद से आने वाले हल्के वाहन चंडी चौकी से हरिद्वार होते हुए ऋषिकेश की ओर भेजे जाएंगे. यातायात दबाव के अधिक होने पर बाहरी राज्यों और जनपदों से आने वाले वाहनों को सप्तऋषि से रायवाला होते हुए नेपालीफार्म होकर श्यामपुर चौकी से नटराज चौक होकर ढालवाला चौकी होते हुए भद्रकाली से तपोवन तिराहा होकर तपोवन चौकी होते हुए ब्रहमपुरी से शिवपुरी से गंतव्य की ओर भेजा जायेगा.

ऋषिकेश के श्यामपुर रेलवे क्रासिंग पर अत्यधिक जाम लगने की स्थिति में वाहनों को सप्तऋषि से रायवाला होते हुए नेपाली फार्म होकर लालतप्पड़ होते हुए भानियावाला से रानीपोखरी होकर नटराज चौक से ढालवाला चौकी होकर भद्रकाली से बाईपास रोड होते हुए तपोवन तिराहा से तपोवन चौकी होकर ब्रहमपुरी से शिवपुरी से गंतव्य की ओर भेजा जायेगा. श्रद्धालुओं को यात्रा पूरी करने के बाद शिवपुरी से नीलकण्ठ होकर ब्रहमपुरी तिराहा होते हुए गरूड़चट्टी से बाईपास रोड होते हुए पशुलोक बैराज-चीला होते हुए हरिद्वार की ओर भेजा जाएगा.

पूरी चारधाम यात्रा मार्ग पर यातायात की मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम ऋषिकेश और कंट्रोल रूम मुनिकीरेती से की जायेगी. यात्रियों के वाहनों का आवागमन रात 10 बजे से सुबह 04 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा. इन रूटों पर भारी वाहनों का आवागमन सुबह 06 बजे से रात 10 बजे तक नहीं होगा. इन रूटों पर ई-रिक्शा और थ्री व्हीलर प्रत्येक समय पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.