ETV Bharat / state

त्योहारी सीजन के लिए पुलिस महकमे ने कसी कमर, दून में ऐसी होगी कानून व्यवस्था

देहरादून में पुलिस ने दीपावली के मद्देनजर शहर को 8 जोन में बांटा है. साथ ही 21 सेक्टर तैयार किए हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जा सके.

dehradun police
पुलिस कानून व्यवस्था
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 2:11 PM IST

देहरादूनः दीपावली समेत अन्य त्योहारों के मद्देनजर पुलिस ने कमर कस ली है. सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त फोर्स भी बढ़ाई है. कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर भी विशेष अलर्ट जारी किया गया है. इसके लिए देहरादून को 8 जोन में बांटा गया है. साथ ही शहर में 21 सेक्टर तैयार किए गए हैं. इन सभी क्षेत्रों में 50 सब इंस्पेक्टर समेत पीएसी की कई कंपनियां तैनात रहेंगी.

दीपावली के लिए दून शहर को 8 जोन में बांटा गया.

प्रत्येक जोन की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए नोडल अधिकारी के रूप में सर्कल ऑफिसर को नियुक्त किया गया है. जबकि, अलग-अलग सेक्टरों की जिम्मेदारी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर को दी गई है. साथ ही सब सेक्टर की जिम्मेदारी चौकी प्रभारी और सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी को दी गई है.

पुलिस महकमे के मुताबिक दीपावली के त्योहार को देखते हुए सभी थाना, चौकी स्तर पर विशेष रूप से पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है. शहरी क्षेत्रों के भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों, सार्वजनिक जगहों और बाजारों में सुरक्षा व चौकसी बढ़ाने के साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर कोविड गाइडलाइन को हर हाल में लागू करने के दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः पहले दिया तीन तलाक अब डाल रहा हलाला का दबाव, पीड़िता पहुंची थाने

त्योहारी सीजन में यातायात बेहतर करने के लिए अतिरिक्त कंपनियां तैनात
दीपावली में किसी तरह की अप्रिय घटना न घटे. इसके लिए शहर के 8 प्रमुख स्थानों पर फायर टेंडर भारी संख्या में तैनात किए जा रहे हैं. वहीं, दीपावली के दौरान शहरों में भीड़-भाड़ और यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए इस बार अतिरिक्त पुलिस बल के साथ ही तीन कंपनी पीएसी भी तैनात की जा रही है.

कोरोना को लेकर जारी एसओपी लागू करने के सख्त निर्देश
वहीं, देहरादून शहर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए भीड़-भाड़ वाले स्थानों में मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों को लागू करने के लिए विशेष तरह की एसओपी के अनुसार निर्देशों का सख्ती से पालन कराने को कहा गया है.

देहरादूनः दीपावली समेत अन्य त्योहारों के मद्देनजर पुलिस ने कमर कस ली है. सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त फोर्स भी बढ़ाई है. कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर भी विशेष अलर्ट जारी किया गया है. इसके लिए देहरादून को 8 जोन में बांटा गया है. साथ ही शहर में 21 सेक्टर तैयार किए गए हैं. इन सभी क्षेत्रों में 50 सब इंस्पेक्टर समेत पीएसी की कई कंपनियां तैनात रहेंगी.

दीपावली के लिए दून शहर को 8 जोन में बांटा गया.

प्रत्येक जोन की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए नोडल अधिकारी के रूप में सर्कल ऑफिसर को नियुक्त किया गया है. जबकि, अलग-अलग सेक्टरों की जिम्मेदारी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर को दी गई है. साथ ही सब सेक्टर की जिम्मेदारी चौकी प्रभारी और सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी को दी गई है.

पुलिस महकमे के मुताबिक दीपावली के त्योहार को देखते हुए सभी थाना, चौकी स्तर पर विशेष रूप से पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है. शहरी क्षेत्रों के भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों, सार्वजनिक जगहों और बाजारों में सुरक्षा व चौकसी बढ़ाने के साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर कोविड गाइडलाइन को हर हाल में लागू करने के दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः पहले दिया तीन तलाक अब डाल रहा हलाला का दबाव, पीड़िता पहुंची थाने

त्योहारी सीजन में यातायात बेहतर करने के लिए अतिरिक्त कंपनियां तैनात
दीपावली में किसी तरह की अप्रिय घटना न घटे. इसके लिए शहर के 8 प्रमुख स्थानों पर फायर टेंडर भारी संख्या में तैनात किए जा रहे हैं. वहीं, दीपावली के दौरान शहरों में भीड़-भाड़ और यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए इस बार अतिरिक्त पुलिस बल के साथ ही तीन कंपनी पीएसी भी तैनात की जा रही है.

कोरोना को लेकर जारी एसओपी लागू करने के सख्त निर्देश
वहीं, देहरादून शहर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए भीड़-भाड़ वाले स्थानों में मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों को लागू करने के लिए विशेष तरह की एसओपी के अनुसार निर्देशों का सख्ती से पालन कराने को कहा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.