ETV Bharat / state

BJP प्रवक्ता की टिप्पणी के विरोध में AAP का CM आवास कूच, निजी मुचलके पर रिहा - प्रभाकर उनियाल की टिप्पणी

आप नेता कर्नल अजय कोठियाल के नेतृत्व में सीएम आवास कूच करने जा रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया. आप कार्यकर्ता बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर उनियाल की टिप्पणी का विरोध कर रहे हैं. साथ ही पूछा है कि मुख्यमंत्री और मंत्रियों को सारी सुविधाएं मुहैया होती है तो जनता को क्यों नहीं?

aam aadmi party
आम आदमी पार्टी
author img

By

Published : Jul 16, 2021, 3:45 PM IST

Updated : Jul 16, 2021, 10:17 PM IST

देहरादूनः बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर उनियाल की टिप्पणी को लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) हमलावर है. इसी कड़ी में कर्नल अजय कोठियाल के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सीएम आवास कूच करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें राजभवन तिराहे के पास रोक दिया. इससे नाराज प्रदर्शनकारी वहीं धरने पर बैठ गए और बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान आप कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. इसके बाद पुलिस ने आप कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया. वहीं, पुलिस ने सभी को निजी मुचलके पर रिहा किया.

दरअसल, आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के उत्तराखंड की जनता को 300 यूनिट बिजली प्रतिमाह दिए जाने की गारंटी के बाद प्रदेश की सियासत गर्मा गई है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि बीजेपी प्रवक्ता उत्तराखंड की जनता की गरिमा को ताक पर रखकर अपशब्द कह रहे हैं. जिसके विरोध में आम आदमी पार्टी ने आज सीएम आवास घेराव करने का निर्णय लिया.

AAP का CM आवास कूच.

आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि जब प्रदेश के मुख्यमंत्री और मंत्रियों को बिजली मुफ्त मिल रही है तो ऐसे में प्रदेश की जनता को भी मुफ्त बिजली मिलनी चाहिए. जो उनका अधिकार है. जब आम आदमी पार्टी ने प्रदेशवासियों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली की गारंटी दी है तो बीजेपी के नेता जनता के ऊपर आपत्तिजनक बयानबाजी कर रहे हैं. आप कार्यकर्ताओं का कहना है कि वो उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से यह पूछने जा रहे थे कि क्या आपको बिजली मुफ्त (free electricity) मिलती है? यदि मुख्यमंत्री और मंत्रियों को फ्री बिजली मुहैया होती है तो प्रदेशवासियों को इस अधिकार से क्यों वंचित रखा जा रहा है? वहीं, प्रदर्शनकारियों को पुलिस हिरासत में लेकर गई है.

ये भी पढ़ेंः आपत्तिजनक टिप्पणी कर एक-दूसरे पर बरसे BJP और AAP, पुतला फूंक किया प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी के नेता कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि वो सीएम से मिलकर उनसे पूछना चाहते हैं कि मंत्रियों और विधायकों को फ्री बिजली मिलती है या नहीं? अगर फ्री बिजली मिल सकती है तो जनता को बुनियादी सुविधाओं में शामिल बिजली फ्री मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा बीजेपी प्रवक्ता के बयान के बाद बीजेपी को प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.

वहीं, आप नेता रविंद्र जुगरान ने कहा कि केजरीवाल ने 300 यूनिट बिजली फ्री देने की गारंटी दी है. जिसके बाद बीजेपी के प्रवक्ता ने उत्तराखंड की जनता को आपत्तिजनक शब्द कहे, ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री को इसका खंडन करते हुए उत्तराखंड की जनता से माफी मांगनी चाहिए. इसके अलावा मुख्यमंत्री को अपने प्रवक्ताओं को नसीहत भी देनी चाहिए कि जनता के खिलाफ ऐसे शब्दों का प्रयोग न किया जाए.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली विधानसभा में लगा पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा के नाम का शिलापट्ट

गौर हो कि बीते दिनों आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. वीडियो में उमा एक डिजिटल चैनल पर हो रही चर्चा के दौरान उत्तराखंड की जनता के लिए अपमानजनक शब्द का प्रयोग कर रही हैं. इस बयान के बाद उमा की चौतरफा निंदा हुई. इतना ही नहीं बीजेपी ने आप की नब्ज पकड़कर घेरने का प्रयास भी किया. वहीं, विरोध के बीच उमा सिसोदिया को अपने बयान के लिए माफी मांगनी पड़ी.

उधर, बीजेपी के नेता भी आपत्तिजनक टिप्पणी करने से नहीं चूके. जिसे लेकर आप कार्यकर्ताओं में उबाल है. आम आदमी पार्टी ने बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर उनियाल पर आप के मुफ्त बिजली के मुद्दे पर एक मीडिया पैनल चर्चा के दौरान उत्तराखंड की जनता का अपमान करने का आरोप लगाया है. उनका बयान सामने आते ही आम आदमी पार्टी उसे मुद्दा बनाकर भुनाने की कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है.

ये भी पढ़ेंः आप के खिलाफ भाजपा ने एसएसपी को सौंपी तहरीर, जानिए क्या है मामला?

गुरुवार को भी बीजेपी प्रवक्ता के बयान को लेकर आम आदमी पार्टी ने सभी विधानसभा सीटों में प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया था. उधर, बीजेपी ने भी आप के खिलाफ देहरादून एसएसपी को तहरीर सौंपी. जिसमें बीजेपी ने आरोप लगाया कि आप ने प्रभाकर उनियाल के बयान को एडिट कर दुष्प्रचारित करने का काम किया है. वहींं, रुद्रप्रयाग में भी आप कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का पुतला फूंकते हुए प्रभाकर उनियाल पर कार्रवाई करने की मांग की है.

वहीं, हिरासत में लिए गए आप नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया. जहां सभी लोगों का मेडिकल जांच किया गया. मेडिकल के साथ ही उनका कोविड एंटीजन टेस्ट भी किया गया. जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई तो उन्हें सिटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. जहां पर उन्हें 20 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी गई. जबकि अगली सुनवाई की 16 अगस्त मुकर्रर की गई है.

ये भी पढ़ेंः पालिका कर्मचारियों ने नशे में महिला व्यापारी के साथ की अभद्रता, 'आप' ने किया हंगामा, देखें वीडियो

आम आदमी पार्टी ने 17 जुलाई से यूनिक बिजली गारंटी अभियान चलाने का निर्णय लिया है. जिसके तहत उत्तराखंड में 20 लाख घरों तक आप के कार्यकर्ता पहुंचेंगे. आम आदमी पार्टी के इस अभियान के तहत 10 हजार कार्यकर्ता गांव-गांव और घरों में पहुंचकर लोगों के रजिस्ट्रेशन करेंगे और उन्हें बताएंगे कि कैसे आम आदमी पार्टी जनता को बिजली मुफ्त देगी।. यह अभियान एक अगस्त तक चलाया जाएगा.

आम आदमी पार्टी की ओर से बिजली गारंटी अभियान की शुरुआत देहरादून में फ्लैग ऑफ से की जाएगी. आम नेताओं का कहना है कि यूनिक बिजली गारंटी कार्ड जनता को मुहैया कराया जाएगा. जो पूरी तरह डिजिटल होगा और ओटीपी के जरिए एक्टिवेट होगा. इस कार्ड को लोगों को संभाल कर रखना होगा, ताकि आगे स्कीम का फायदा उत्तराखंड की जनता को मिल सके.

देहरादूनः बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर उनियाल की टिप्पणी को लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) हमलावर है. इसी कड़ी में कर्नल अजय कोठियाल के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सीएम आवास कूच करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें राजभवन तिराहे के पास रोक दिया. इससे नाराज प्रदर्शनकारी वहीं धरने पर बैठ गए और बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान आप कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. इसके बाद पुलिस ने आप कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया. वहीं, पुलिस ने सभी को निजी मुचलके पर रिहा किया.

दरअसल, आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के उत्तराखंड की जनता को 300 यूनिट बिजली प्रतिमाह दिए जाने की गारंटी के बाद प्रदेश की सियासत गर्मा गई है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि बीजेपी प्रवक्ता उत्तराखंड की जनता की गरिमा को ताक पर रखकर अपशब्द कह रहे हैं. जिसके विरोध में आम आदमी पार्टी ने आज सीएम आवास घेराव करने का निर्णय लिया.

AAP का CM आवास कूच.

आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि जब प्रदेश के मुख्यमंत्री और मंत्रियों को बिजली मुफ्त मिल रही है तो ऐसे में प्रदेश की जनता को भी मुफ्त बिजली मिलनी चाहिए. जो उनका अधिकार है. जब आम आदमी पार्टी ने प्रदेशवासियों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली की गारंटी दी है तो बीजेपी के नेता जनता के ऊपर आपत्तिजनक बयानबाजी कर रहे हैं. आप कार्यकर्ताओं का कहना है कि वो उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से यह पूछने जा रहे थे कि क्या आपको बिजली मुफ्त (free electricity) मिलती है? यदि मुख्यमंत्री और मंत्रियों को फ्री बिजली मुहैया होती है तो प्रदेशवासियों को इस अधिकार से क्यों वंचित रखा जा रहा है? वहीं, प्रदर्शनकारियों को पुलिस हिरासत में लेकर गई है.

ये भी पढ़ेंः आपत्तिजनक टिप्पणी कर एक-दूसरे पर बरसे BJP और AAP, पुतला फूंक किया प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी के नेता कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि वो सीएम से मिलकर उनसे पूछना चाहते हैं कि मंत्रियों और विधायकों को फ्री बिजली मिलती है या नहीं? अगर फ्री बिजली मिल सकती है तो जनता को बुनियादी सुविधाओं में शामिल बिजली फ्री मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा बीजेपी प्रवक्ता के बयान के बाद बीजेपी को प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.

वहीं, आप नेता रविंद्र जुगरान ने कहा कि केजरीवाल ने 300 यूनिट बिजली फ्री देने की गारंटी दी है. जिसके बाद बीजेपी के प्रवक्ता ने उत्तराखंड की जनता को आपत्तिजनक शब्द कहे, ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री को इसका खंडन करते हुए उत्तराखंड की जनता से माफी मांगनी चाहिए. इसके अलावा मुख्यमंत्री को अपने प्रवक्ताओं को नसीहत भी देनी चाहिए कि जनता के खिलाफ ऐसे शब्दों का प्रयोग न किया जाए.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली विधानसभा में लगा पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा के नाम का शिलापट्ट

गौर हो कि बीते दिनों आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. वीडियो में उमा एक डिजिटल चैनल पर हो रही चर्चा के दौरान उत्तराखंड की जनता के लिए अपमानजनक शब्द का प्रयोग कर रही हैं. इस बयान के बाद उमा की चौतरफा निंदा हुई. इतना ही नहीं बीजेपी ने आप की नब्ज पकड़कर घेरने का प्रयास भी किया. वहीं, विरोध के बीच उमा सिसोदिया को अपने बयान के लिए माफी मांगनी पड़ी.

उधर, बीजेपी के नेता भी आपत्तिजनक टिप्पणी करने से नहीं चूके. जिसे लेकर आप कार्यकर्ताओं में उबाल है. आम आदमी पार्टी ने बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर उनियाल पर आप के मुफ्त बिजली के मुद्दे पर एक मीडिया पैनल चर्चा के दौरान उत्तराखंड की जनता का अपमान करने का आरोप लगाया है. उनका बयान सामने आते ही आम आदमी पार्टी उसे मुद्दा बनाकर भुनाने की कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है.

ये भी पढ़ेंः आप के खिलाफ भाजपा ने एसएसपी को सौंपी तहरीर, जानिए क्या है मामला?

गुरुवार को भी बीजेपी प्रवक्ता के बयान को लेकर आम आदमी पार्टी ने सभी विधानसभा सीटों में प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया था. उधर, बीजेपी ने भी आप के खिलाफ देहरादून एसएसपी को तहरीर सौंपी. जिसमें बीजेपी ने आरोप लगाया कि आप ने प्रभाकर उनियाल के बयान को एडिट कर दुष्प्रचारित करने का काम किया है. वहींं, रुद्रप्रयाग में भी आप कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का पुतला फूंकते हुए प्रभाकर उनियाल पर कार्रवाई करने की मांग की है.

वहीं, हिरासत में लिए गए आप नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया. जहां सभी लोगों का मेडिकल जांच किया गया. मेडिकल के साथ ही उनका कोविड एंटीजन टेस्ट भी किया गया. जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई तो उन्हें सिटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. जहां पर उन्हें 20 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी गई. जबकि अगली सुनवाई की 16 अगस्त मुकर्रर की गई है.

ये भी पढ़ेंः पालिका कर्मचारियों ने नशे में महिला व्यापारी के साथ की अभद्रता, 'आप' ने किया हंगामा, देखें वीडियो

आम आदमी पार्टी ने 17 जुलाई से यूनिक बिजली गारंटी अभियान चलाने का निर्णय लिया है. जिसके तहत उत्तराखंड में 20 लाख घरों तक आप के कार्यकर्ता पहुंचेंगे. आम आदमी पार्टी के इस अभियान के तहत 10 हजार कार्यकर्ता गांव-गांव और घरों में पहुंचकर लोगों के रजिस्ट्रेशन करेंगे और उन्हें बताएंगे कि कैसे आम आदमी पार्टी जनता को बिजली मुफ्त देगी।. यह अभियान एक अगस्त तक चलाया जाएगा.

आम आदमी पार्टी की ओर से बिजली गारंटी अभियान की शुरुआत देहरादून में फ्लैग ऑफ से की जाएगी. आम नेताओं का कहना है कि यूनिक बिजली गारंटी कार्ड जनता को मुहैया कराया जाएगा. जो पूरी तरह डिजिटल होगा और ओटीपी के जरिए एक्टिवेट होगा. इस कार्ड को लोगों को संभाल कर रखना होगा, ताकि आगे स्कीम का फायदा उत्तराखंड की जनता को मिल सके.

Last Updated : Jul 16, 2021, 10:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.