देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला स्तर पर दोबारा कोविड-19 कंट्रोल रूम पुलिस लाइन में बनाया गया है. कंट्रोल रूम के संचालन के लिए एसएसपी द्वारा नोडल अधिकारी के रूप में एसपी क्राइम प्रकाश चंद्र को नियुक्त किया गया है. एसपी क्राइम प्रकाश चंद्र के देखरेख में कंट्रोल रूम का संचालन किया जा रहा है.
आम जनता की सहायता और सही परामर्श के लिए हेल्पलाइन के लिए 0135-2722100 की 10 हेल्पलाइन शुरू की गई है. कंट्रोल रूम जरिए अब तक 517 सहायता कॉल प्राप्त हुई हैं. जिनका निस्तारण भी किया गया है. इसके अलावा नोडल अधिकारी ने बाहरी राज्यों से देहरादून आने वाले लोगों द्वारा अब तक विभिन्न माध्यमों से 85851 अन्तर्राज्यीय बैरियरों (सड़क मार्ग) से और 31722 हवाई जहाज सहित 30948 रेल सेवा के माध्यम आगमन किया जा चुका है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में एक मई से कोरोना वैक्सीनेशन अभियान, 50 लाख लोगों का होगा टीकाकरण
नोडल अधिकारी कोविड-19 के द्वारा ऑनलाइन पोर्टल https://dehraduntrafficpolice.uk.gov.in/covid19 बनाया गया है. इस पोर्टल में जिले के थानों में बनाए गए हेल्प डेस्क, मोबाइल नंबर और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध है. साथ ही कई जानकारी जैसे हेल्पडेस्क, लेटेस्ट गाइडलाइन, कोविड केयर सेंटर, रजिस्ट्रेशन फॉर माइग्रेंट, कंटेनमेंट जोन, वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन, कोविड टेस्ट सेंटर और मेडिकल ऑक्सीजन सप्लायर की सूचना भी मिल रही है. कोविड-19 नोडल अधिकारी प्रकाश चन्द्र के मुताबिक जिला पुलिस द्वारा सामाजिक दूरी का उल्लंघन करने पर 16048 और मास्क न पहनने वाले 26364 व्यक्तियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है. महामारी एक्ट का उल्लंघन करने पर 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया चुका है.