ETV Bharat / state

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर पुलिस सतर्क, मददगार साबित हो रहे हेल्पलाइन नंबर - Corona helpline number

कोरोना काल मे हेल्पलाइन नंबर मददगार साबित हो रहे हैं. जिसमें स्वास्थ्य क्षेत्र से लेकर सामान्य शिकायतें तक सुनीं जा रही हैं.

Dehradun Corona Updates
देहरादून कोरोना न्यूज
author img

By

Published : Nov 21, 2020, 4:36 PM IST

देहरादून: देश की राजधानी दिल्ली सहित अन्य राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद देहरादून जिला प्रशासन ने बॉर्डर पर दोबारा से कोरोना जांच शुरू कर दी है. देहरादून पुलिस भी बढ़ते मामलों को देखते हुए सतर्क हो गई है. कई माध्यमों से देहरादून पुलिस जनता को जागरूक कर रही है. फिर भी अगर कोई व्यक्ति अगर गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहा है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है.

डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि कोरोना को लेकर शुरू से ही सतर्क है. उनका फोकस इसी बात पर है कि पुलिस कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाए जाए. साथ ही कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए आम-जनता को जागरूक करने और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर कोरोना महामारी के जागरुकता संबंधित फ्लैक्स बोर्ड लगाये गए, जिसमें पुलिस अधिकारियों और स्थानीय पुलिस के नंबर अंकित किए गए हैं, जिससे अगर किसी प्रतिष्ठान या सार्वजनिक स्थान पर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करता पाया जाता है, तो आम जनता उसकी शिकायत तत्काल पुलिस को कर सकती है.

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर पुलिस सतर्क.

पढ़ें- ETV भारत पर उत्तराखंड के नवनियुक्त डीजीपी EXCLUSIVE, गिनाई अपनी प्राथमिकताएं

हेल्पलाइन नंबरों से मिल रही मदद

कोविड-19 को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में आम लोगों की सुविधाओं को देखते हुए तमाम हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. राज्य में 108 से लेकर 104 और 1905 जैसी कई हेल्पलाइन चल रही हैं. इस दौरान हेल्पलाइन नंबर 104 की सेवाओं को ज्यादा बेहतर बनाने के लिए भी कोशिशें की गई है. इसके तहत जहां एक तरफ 104 सेवा में कोविड-19 से जुड़ी जानकारियों को पहले से ही दिया जा रहा है, वहीं, इसमें कुछ और विस्तार करते हुए स्वास्थ्य संबंधी सभी दूसरी समस्याओं और जानकारियों को भी इस हेल्पलाइन में लिया जा सकता है.

बता दें, राज्य सरकार लोगों के लिए विभिन्न नंबर जारी करती रही है, इसमें महिलाओं की सुरक्षा पर लेकर विभिन्न विभागों में शिकायतों को लेकर भी अलग-अलग नंबर पहले ही जारी किए गए हैं. दरअसल, कोविड-19 के चलते लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग और बाजारों में भीड़ न रखने समेत लोगों की दिक्कतों को घर बैठे ही खत्म करने के लिए इन नंबरों का प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है. हेल्पलाइन नंबर 104 में प्रदेशभर के लोग कॉल करके अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दूर कर सकते हैं.

देहरादून: देश की राजधानी दिल्ली सहित अन्य राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद देहरादून जिला प्रशासन ने बॉर्डर पर दोबारा से कोरोना जांच शुरू कर दी है. देहरादून पुलिस भी बढ़ते मामलों को देखते हुए सतर्क हो गई है. कई माध्यमों से देहरादून पुलिस जनता को जागरूक कर रही है. फिर भी अगर कोई व्यक्ति अगर गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहा है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है.

डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि कोरोना को लेकर शुरू से ही सतर्क है. उनका फोकस इसी बात पर है कि पुलिस कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाए जाए. साथ ही कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए आम-जनता को जागरूक करने और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर कोरोना महामारी के जागरुकता संबंधित फ्लैक्स बोर्ड लगाये गए, जिसमें पुलिस अधिकारियों और स्थानीय पुलिस के नंबर अंकित किए गए हैं, जिससे अगर किसी प्रतिष्ठान या सार्वजनिक स्थान पर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करता पाया जाता है, तो आम जनता उसकी शिकायत तत्काल पुलिस को कर सकती है.

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर पुलिस सतर्क.

पढ़ें- ETV भारत पर उत्तराखंड के नवनियुक्त डीजीपी EXCLUSIVE, गिनाई अपनी प्राथमिकताएं

हेल्पलाइन नंबरों से मिल रही मदद

कोविड-19 को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में आम लोगों की सुविधाओं को देखते हुए तमाम हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. राज्य में 108 से लेकर 104 और 1905 जैसी कई हेल्पलाइन चल रही हैं. इस दौरान हेल्पलाइन नंबर 104 की सेवाओं को ज्यादा बेहतर बनाने के लिए भी कोशिशें की गई है. इसके तहत जहां एक तरफ 104 सेवा में कोविड-19 से जुड़ी जानकारियों को पहले से ही दिया जा रहा है, वहीं, इसमें कुछ और विस्तार करते हुए स्वास्थ्य संबंधी सभी दूसरी समस्याओं और जानकारियों को भी इस हेल्पलाइन में लिया जा सकता है.

बता दें, राज्य सरकार लोगों के लिए विभिन्न नंबर जारी करती रही है, इसमें महिलाओं की सुरक्षा पर लेकर विभिन्न विभागों में शिकायतों को लेकर भी अलग-अलग नंबर पहले ही जारी किए गए हैं. दरअसल, कोविड-19 के चलते लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग और बाजारों में भीड़ न रखने समेत लोगों की दिक्कतों को घर बैठे ही खत्म करने के लिए इन नंबरों का प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है. हेल्पलाइन नंबर 104 में प्रदेशभर के लोग कॉल करके अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दूर कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.