देहरादून: राजधानी के रायवाला थाना क्षेत्र में रणजी ट्रॉफी के लिए चयन कराने के नाम पर एक खिलाड़ी से 11 लाख रुपये ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित ने रायवाला थाना पुलिस को इस मामले में तहरीर दी है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें- उत्तराखंड के तीन प्रत्याशियों के ठेंगे पर चुनाव आयोग, क्या होगी इन पर कोई कार्रवाई?
दरअसल, ये मामला 2018 का है जब रायवाला प्रतीतनगर में रहने वाले एक क्रिकेट खिलाड़ी अंकित चौधरी से पुरोला निवासी अंकित रावत ने रणजी ट्रॉफी में चयन कराने के नाम पर 11 लाख रुपए ठग लिए थे. ठगी की सच्चाई सामने आने के बाद पीड़ित के पिता राजेंद्र सिंह चौधरी ने रायवाला थाने में तहरीर दी है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक अंकित सिंह रावत के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
आरोपी के खिलाफ अन्य मामले
पुलिस जानकारी के मुताबिक 2 दिन पहले भी उत्तरकाशी पुरोला के रहने वाले अंकित सिंह रावत व उसके भाई संदीप रावत के खिलाफ एक किसान के परिवार से 71 लाख शेयर मार्केट में लगाने की ठगी का मामला सामने आया था. जिसमें आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर धर पकड़ की कार्रवाई जारी हैं. पुलिस का कहना है कि पुरोला के रहने वाले ये दोनों भाई क्रिकेट में चयन कराने के नाम पर कई लोगों से लाखों हड़प चुके हैं.
इस मामले में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का कहना है कि पुरोला के आरोपी युवक संदीप नेगी व अंकित सिंह नेगी के ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस स्पष्ट रूप से कानूनी कार्रवाई कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.