देहरादून: परेड ग्राउंड स्थित धरना स्थल के पीछे दिनदहाड़े शराब पीना दो युवकों को भारी पड़ गया. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों युवकों की धुनाई की. फिर उन्हें थाने ले आए. बताया जा रहा है कि परेड ग्राउंड स्थित धरना स्थल पर उत्तराखंड बेरोजगार संगठन का धरना चल रहा है. उसके बगल में गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान के तम्बू के पीछे दो युवक कार में बैठकर शराब पी रहे थे. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों की जमकर धुनाई कर दी. फिलहाल, पुलिस करनपुर चौकी में दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड की नई आबकारी नीति में हुआ संशोधन, जानिए क्या हुआ बदलाव
गौरतलब है कि परेड ग्राउंड स्थित धरना स्थल पर अक्सर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है. इससे प्रदर्शनकारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस तरह की घटनाएं भविष्य में दोबारा न हो, इसके लिए पुलिस टीम धरना स्थल के आसपास ऐसे लोगों पर अक्सर कार्रवाई करती रहती है.