देहरादूनः लॉकडाउन के बीच उत्तराखंड संवैधानिक अधिकार संरक्षण के प्रदेश संयोजक दौलत कुंवर को धरना देना महंगा पड़ गया. पुलिस ने संयोजक समेत दो लोगों को धारा-151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया है. 2 दिन के लिए न्यायिक अभिरक्षा में सुद्दोवाला जेल भेज दिया है.
दरअसल, उत्तराखंड संवैधानिक अधिकार संरक्षण के संयोजक दौलत कुंवर गांधी पार्क के सामने लॉकडाउन के बीच बिना अनुमति धरने पर बैठ गए थे. इसका पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने उनसे धरने के लिए ली गई परमिशन के कागज मांगे तो वो कुछ नहीं दिखा पाए, ना ही कोई ठोस जवाब दे पाए.
ये भी पढ़ेंः ETV भारत ने दिखाई खबर तो नैनीताल विधायक बने सहारा, रिक्शा और नाव चालकों ने दिया धन्यवाद
इसके बाद पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने और कोविड-19 जैसी महामारी से निपटने के लिए जारी आदेश निर्देशों के उल्लंघन मामले में दौलत कुंवर और सुरेंद्र सिंह दोनों को गिरफ्तार किया.
सीओ सिटी शेखर सियाल ने बताया कि उत्तराखंड संवैधानिक अधिकार संरक्षण पार्टी के कुछ लोग अपनी मांगों को लेकर गांधी पार्क गेट के सामने धरने पर बैठ गए थे. बिना परमिशन धरना देने पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है.