ETV Bharat / state

एसएससी एमटीएस परीक्षा: अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने पहुंचा 'मुन्नाभाई', फोटो मिलान न होने पर गिरफ्तार

देहरादून में एसएससी एमटीएस परीक्षा में परीक्षार्थी की जगह पेपर देने कॉलेज पहुंचे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. परीक्षा केन्द्र में आए अभ्यर्थियों के कागजातों और प्रवेश पत्रों की जांच में शक होने पर युवक से पूछताछ की गई तो उसने सारा राज उगल दिया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 19, 2023, 7:19 AM IST

Updated : May 19, 2023, 7:38 AM IST

देहरादून: सेलाकुई के एक कॉलेज में एसएससी की परीक्षा केन्द्र में एक युवक अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने पहुंचा. जिसे थाना सेलाकुई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर, कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है.

गौर हो कि राकेश सेमवाल सीनियर सिस्टम एडमिन माया कॉलेज सेलाकुई ने शिकायत दर्ज कराई की माया इंस्टीट्यूट सेलाकुई में इंडिया डिजास्टर जोन की तृतीय पाली के एसएससी एमटीएस की परीक्षा थी. जो एसएससी द्वारा आयोजित कराई जा रही थी. जिसमें अभ्यर्थी जिसका नाम हिम्मत सिंह गुर्जर निवासी, करौली राजस्थान परीक्षा के लिए कॉलेज में आया. संस्थान द्वारा परीक्षा केन्द्र में आए अभ्यर्थियों के कागजातों और प्रवेश पत्रों की जांच की तो अभ्यर्थी हिम्मत सिंह गुर्जर पर शक हुआ. उसके आधार कार्ड और प्रवेश पत्र में लगी फोटो का मिलान किया गया तो दोनों ही फोटो अलग-अलग थी.
पढ़ें-UKSSSC ने 180 अभ्यर्थियों पर लगाया 5 साल का प्रतिबंध, फॉरेस्ट गार्ड रिटन एग्जाम की कट ऑफ जारी

जिस पर जांच टीम द्वारा अभ्यर्थी से पूछताछ की गयी तो हिम्मत सिंह गुर्जर नाम से जो अभ्यर्थी परीक्षा देने आया है,उसका नाम मनीष कुमार निवासी नई सराय नालंदा बिहार है, जो हिम्मत सिंह गुर्जर के स्थान पर आधार कार्ड पर फोटो बदल कर परीक्षा देने आया था. थाना सेलाकुई प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि राकेश सेमवाल सीनियर सिस्टम एडमिन माया कॉलेज की शिकायत पर आरोपी मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपी अभ्यर्थी हिम्मत सिंह गुर्जर को वांछित किया गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर, कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

देहरादून: सेलाकुई के एक कॉलेज में एसएससी की परीक्षा केन्द्र में एक युवक अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने पहुंचा. जिसे थाना सेलाकुई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर, कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है.

गौर हो कि राकेश सेमवाल सीनियर सिस्टम एडमिन माया कॉलेज सेलाकुई ने शिकायत दर्ज कराई की माया इंस्टीट्यूट सेलाकुई में इंडिया डिजास्टर जोन की तृतीय पाली के एसएससी एमटीएस की परीक्षा थी. जो एसएससी द्वारा आयोजित कराई जा रही थी. जिसमें अभ्यर्थी जिसका नाम हिम्मत सिंह गुर्जर निवासी, करौली राजस्थान परीक्षा के लिए कॉलेज में आया. संस्थान द्वारा परीक्षा केन्द्र में आए अभ्यर्थियों के कागजातों और प्रवेश पत्रों की जांच की तो अभ्यर्थी हिम्मत सिंह गुर्जर पर शक हुआ. उसके आधार कार्ड और प्रवेश पत्र में लगी फोटो का मिलान किया गया तो दोनों ही फोटो अलग-अलग थी.
पढ़ें-UKSSSC ने 180 अभ्यर्थियों पर लगाया 5 साल का प्रतिबंध, फॉरेस्ट गार्ड रिटन एग्जाम की कट ऑफ जारी

जिस पर जांच टीम द्वारा अभ्यर्थी से पूछताछ की गयी तो हिम्मत सिंह गुर्जर नाम से जो अभ्यर्थी परीक्षा देने आया है,उसका नाम मनीष कुमार निवासी नई सराय नालंदा बिहार है, जो हिम्मत सिंह गुर्जर के स्थान पर आधार कार्ड पर फोटो बदल कर परीक्षा देने आया था. थाना सेलाकुई प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि राकेश सेमवाल सीनियर सिस्टम एडमिन माया कॉलेज की शिकायत पर आरोपी मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपी अभ्यर्थी हिम्मत सिंह गुर्जर को वांछित किया गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर, कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : May 19, 2023, 7:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.