ऋषिकेशः शत्रुघ्न गंगा घाट पर महिला यात्री का पर्स और नकदी चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो टप्पेबाज महिलाओं को दबोचा है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों को हिरासत में लिया. जिसके बाद तलाशी लेने पर उनके पास से चोरी का मोबाइल और नकदी बरामद हुई. वहीं, मुनि की रेती पुलिस ने दोनों महिलाओं को कोर्ट में पेश किया. जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.
मुनि की रेती पुलिस के मुताबिक, बीती 8 मई को हरियाणा के गुरुग्राम की यात्री प्रभा बासदेव ऋषिकेश के शत्रुघ्न घाट पर बैठी थी. आरोप है कि इसी बीच दो अज्ञात महिलाओं ने उसका पर्स चोरी कर लिया. पर्स में नकदी और मोबाइल था. जिसके बाद महिला ने तत्काल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की.
ये भी पढ़ेंः श्रीनगर के नयन सिंह रावत की मौत की गुत्थी सुलझी, जाम छलकाने के बाद दोस्तों ने फोड़ा था सिर
वहीं, पुलिस ने आरोपी महिलाओं की पहचान के लिए गंगा घाट और आसपास के 50 सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इसी बीच जल पुलिस की मदद से हनुमान मंदिर घाट से दो महिलाओं को पकड़ा गया. पूछताछ में उन्होंने प्रभा का पर्स चोरी करना कबूल किया. तलाशी लेने पर उनके पास से मोबाइल और 1500 रुपए बरामद हुए.
प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि आरोपियों की पहचान नागमणि पत्नी रमेश निवासी गांव बुदरपेट, जिला कुरनूल, आंध्र प्रदेश और जमलम्मा पत्नी वेंकटेश निवासी गांव माधवरमा, जिला कुरनूल, आंध्र प्रदेश के रूप में हुई है. पेशी के बाद आरोपी महिलाओं को न्यायालय ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है.