ऋषिकेश: सवारी बन वाहनों में बैठकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले सांसी गिरोह के सरगना समेत दो बदमाशों को पुलिस और एसओजी देहात की टीम ने रोहतक से गिरफ्तार किया है. जबकि, शहर में चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हुए दो सदस्य अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. पकड़े गए सदस्यों से पुलिस ने ऋषिकेश में हुई वारदात से संबंधित ज्वैलरी और नकदी बरामद की है.
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक, बीती 25 अप्रैल को गुमानीवाला निवासी सोहन सिंह के साथ ऑटो में प्रभारी बनकर बैठे कुछ लोगों ने अटैची से ज्वैलरी और नकदी चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था. मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की. पता चला कि वारदात को अंजाम देने वाले कोई और नहीं बल्कि, सांसी गिरोह के सदस्य हैं.
ये भी पढ़ेंः लक्सर में कॉलेज जा रही छात्रा का अपहरण, बेहोशी की हालत में अस्पताल में मिली
वहीं, फुटेज के आधार पर रोहतक पहुंची. पुलिस और एसओजी देहात की टीम पूछताछ के बाद आरोपियों की पहचान आकाश और मुकेश निवासी जींद के रूप में हुई. जो अभी फरार चल रहे हैं, लेकिन आरोपियों के सरगना राजेंद्र कुमार निवासी इंदिरा कॉलोनी करतारपुर रोहतक और उसका भांजा जॉनी निवासी जेपी कॉलोनी रोहतक पुलिस और एसओजी देहात के हत्थे चढ़ गए.
पूछताछ में दोनों ने बताया कि ऋषिकेश में आकाश और मुकेश ने सवारी बनकर अटैची से चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. उनके कब्जे से पुलिस और एसओजी देहात की टीम ने ज्वेलरी और 1200 रुपए नकद भी बरामद किए.
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि दोनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया है. फरार चल रहे आकाश और मुकेश की तलाश के लिए पुलिस संबंधित ठिकानों पर दबिश दे रही है.
ये भी पढ़ेंः हत्या को आत्महत्या दिखाने की रची थी साजिश, पुलिस ने मां-बेटे को किया गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि आकाश और मुकेश ने अपने एक अन्य साथी के साथ ऋषिकेश में वारदात से एक दिन पहले और एक दिन बाद कोटद्वार में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. इस दौरान आकाश गिरफ्तार होकर जिला कारागार चला गया. फिलहाल, वह जमानत लेकर फरार चल रहा है. पकड़े गए दोनों आरोपी रिश्ते में मामा भांजे हैं.