विकासनगर: पुलिस की ओर से जिलेभर में नशे के खिलाफ लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में पुलिस ने विकासनगर में चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. तलाशी के दौरान पुलिस को दोनों तस्करों के पास से मौके से 310 ग्राम चरस बरामद हुई है. पुलिस ने बताया कि दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश करने की तैयारी की जा रही है.
दरअसल, विकासनगर बाजार चौकी प्रभारी और निरीक्षक कमलेश प्रसाद के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया. मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम ने गुरु राम राय स्कूल के पास से 2 तस्करों को 310 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में दोनों तस्करों ने अपना नाम भीम सिंह और लविश कुमार बताया है. दोनों देहरादून के रहने वाले हैं. पुलिस ने बताया कि तस्कर भीम सिंह के पास से 210 ग्राम और लविश के पास से 150 ग्राम चरस बरामद हुई है.
ये भी पढ़ें: खतरे की घंटी: कोरोना के 'R' वैल्यू ने बढ़ाई टेंशन, R Not Count पहुंचा 1.17
वहीं, कोतवाल प्रदीप बिष्ट ने बताया कि पुलिस की ओर से रूटीन चेकिंग अभियान चलाया गया था. इस दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. तलाशी के दौरान दोनों तस्करों के पास से 360 ग्राम चरस की बरामदगी हुई है. पकड़े गए तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसके बाद दोनों तस्करों को न्यायालय पेश किया जाएगा.