ऋषिकेश: डोईवाला से भरत मंदिर इंटर कॉलेज में परीक्षा देने आए युवक की स्कूटी चोरी हो गई. जिसे पुलिस ने शिकायत मिलने के 24 घंटे बाद ही ढूंढ निकाला. साथ ही चोरी के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को भी गिरफ्तार किया है.
कोतवाली पुलिस के अनुसार विनय निवासी राजीव नगर डोईवाला भारत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश में परीक्षा देने के लिए पहुंचा था. परीक्षा देकर जब विनय वापस लौटा तो पार्किंग स्थल से स्कूटी नदारद मिली. विनय ने तत्काल पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए मामले में मदद की गुहार लगाई. वहीं इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करने के बाद स्कूटी चोरों की पहचान की. जिसके बाद चोरों को रानीपोखरी रोड स्थित फ्लाईओवर के पास चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ेंः नाबालिग के साथ दुष्कर्म, दोषी को सात साल के कठोर कारावास की सजा
वहीं, चोरों के कब्जे से स्कूटी भी बरामद कर ली गई. चोरी के आरोपियों की पहचान नीरज पोखरियाल और तुषार अग्रवाल निवासी ग्राम गुमानीवाला के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश किया, जहां कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया है.