ETV Bharat / state

हवाई फायरिंग करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, अवैध पिस्टल भी बरामद - अवैध पिस्टल भी बरामद की

राजधानी देहरादून में हवाई फायरिंग कर हंगामा करने वाले दोनों आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. आरोपियों ने नशे की हालत में राजपुर रोड पर देर रात हंगामा और हवाई फायरिंग की थी. आरोपियों के पास से एक अवैध पिस्टल भी बरामद हुई है.

aerial firing
aerial firing
author img

By

Published : Jul 28, 2022, 9:38 PM IST

देहरादून: राजपुर थाना क्षेत्र में दी वॉल स्ट्रीट रेस्टोरेंट्स के पास हवाई फायरिंग कर हंगामा करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने अवैध पिस्टल भी बरामद की है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

पुलिस ने बताया कि बीती 27 जुलाई की रात को राजपुर रोड पर दी वॉल स्ट्रीट रेस्टोरेंट्स के पास किसी व्यक्ति फायरिंग की थी. सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शिकायतकर्ता से संपर्क किया. शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी ने काले रंग की स्कार्पियो में बैठे हुए फायरिंग की थी.
पढ़ें- पौड़ी में बहू ने ससुर पर लगाया रेप का आरोप, सतपुली में प्रेमी ने युवती को गर्भवती करके किया शादी से इनकार

शिकायतकर्ता की सूचना के आधार पुलिस ने तत्काल स्कार्पियो की तलाश शुरू. जिसके बाद कुछ ही देर में पुलिस ने स्कार्पियो को पकड़ लिया. वहीं, कार में दो लोग बैठे हुए थे, जिनका नाम अभिषेक और शिवांग है. एक आरोपी यूपी के सहारनपुर जिले का और दूसरा मेरठ जिले का रहने वाला है.

आरोपी के पास के पुलिस को 9mm ऑटो पिस्टल मिली है, जिसका उनके पास लाइसेंस भी नहीं था. थाना राजपुर प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी अभिषेक और शिवांग को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के अपराधिक इतिहास के बारे में भी पता किया जा रहा है.

देहरादून: राजपुर थाना क्षेत्र में दी वॉल स्ट्रीट रेस्टोरेंट्स के पास हवाई फायरिंग कर हंगामा करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने अवैध पिस्टल भी बरामद की है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

पुलिस ने बताया कि बीती 27 जुलाई की रात को राजपुर रोड पर दी वॉल स्ट्रीट रेस्टोरेंट्स के पास किसी व्यक्ति फायरिंग की थी. सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शिकायतकर्ता से संपर्क किया. शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी ने काले रंग की स्कार्पियो में बैठे हुए फायरिंग की थी.
पढ़ें- पौड़ी में बहू ने ससुर पर लगाया रेप का आरोप, सतपुली में प्रेमी ने युवती को गर्भवती करके किया शादी से इनकार

शिकायतकर्ता की सूचना के आधार पुलिस ने तत्काल स्कार्पियो की तलाश शुरू. जिसके बाद कुछ ही देर में पुलिस ने स्कार्पियो को पकड़ लिया. वहीं, कार में दो लोग बैठे हुए थे, जिनका नाम अभिषेक और शिवांग है. एक आरोपी यूपी के सहारनपुर जिले का और दूसरा मेरठ जिले का रहने वाला है.

आरोपी के पास के पुलिस को 9mm ऑटो पिस्टल मिली है, जिसका उनके पास लाइसेंस भी नहीं था. थाना राजपुर प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी अभिषेक और शिवांग को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के अपराधिक इतिहास के बारे में भी पता किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.