ऋषिकेशः मुनिकीरेती में दिल्ली के 8 लोगों की फर्जी कोरोना जांच रिपोर्ट (Covid Report) बनाने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक युवती भी शामिल है. पुलिस ने आरोपियों पर जालसाजी और षड्यंत्र रचने समेत 5 धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.
₹5000 की लालच में थमाया फर्जी कोविड रिपोर्ट
थानाध्यक्ष कमल मोहन भंडारी के मुताबिक, ढालवाला चेकपोस्ट पर बाहरी लोगों के कोविड टेस्ट में जुटी डॉक्टरों की टीम में शामिल विनय बिष्ट निवासी, चौदह बीघा, मुनिकीरेती ने पांच हजार रुपये के लालच में दिल्ली से आने वाले 8 लोगों की झूठी आरटीपीसीआर रिपोर्ट तैयार की. इसमें शीतल जाटव निवासी अंबेडकर नगर, ऋषिकेश ने भी सहयोग किया.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश में फर्जी RT-PCR जांच रिपोर्ट की सूचना पर मंत्री का छापा, 4 हिरासत में
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच की, जिसमें आरोप सही पाए जाने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. थानाध्यक्ष कमल मोहन भंडारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 और 120बी में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. आरोपियों को अब न्यायालय में पेश किया जा रहा है.
गौर हो कि बीते शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने फर्जी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट बनाने की शिकायत पर उक्त चेक पोस्ट पर छापा मारा था. इस दौरान एसएसपी तृप्ति भट्ट ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों को मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए थे.