ETV Bharat / state

पेट्रोल पंप लूटकांड: पुलिस ने तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार, हथियार के साथ ही 1.74 लाख रुपए बरामद

पकड़े गए आरोपी कामेंद्र उर्फ बुल्ला, दीपिन कुमार, रोहन राठी तीनों बिजनौर के रहने वाले हैं. चौथे आरोपी का नाम अजय उर्फ अजब सिंह है, जो फरार है. आरोपियों के पास से पुलिस को 1 लाख 74 हजार नकद, 2 देशी पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस और लूट में इस्तेमाल हुई बाइक भी बरामद की है. तीनों के आपराधिक रिकॉर्ड में 8 मुकदमे दर्ज हैं.

author img

By

Published : Jun 27, 2019, 5:41 PM IST

Updated : Jun 27, 2019, 9:40 PM IST

पुलिस की गिरफ्त में तीनों आरोपी.

देहरादून: राजधानी देहरादून के प्रेमनगर थाना इलाके में पेट्रोल पंप मालिक पर फायरिंग कर लूट मामले में पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. लूट के वक्त गोली चलाने वाला कामेंद्र उर्फ बुल्ला भी पुलिस की गिरफ्त में है. इस मामले में अभी एक आरोपी फरार चल रहा है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

पढ़ें- दून हॉस्पिटल में अव्यवस्थाओं का अंबार, बिल्डिंग के चक्कर काटने को मजबूर मरीज और तीमारदार

पकड़े गए आरोपी कामेंद्र उर्फ बुल्ला, दीपिन कुमार, रोहन राठी तीनों बिजनौर के रहने वाले हैं. चौथे आरोपी का नाम अजय उर्फ अजब सिंह है, जो फरार है. आरोपियों के पास से पुलिस को 1 लाख 74 हजार नकद, 2 देशी पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस और लूट में इस्तेमाल हुई बाइक भी बरामद की है. तीनों के आपराधिक रिकॉर्ड में 8 मुकदमे दर्ज हैं. जिसमें बैंक में डकैती और पेपर मील लूट जैसे संगीन अपराध शामिल हैं.

पेट्रोल पंप लूटकांड का खुलासा

इस मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी देहरादून निवेदिता कुकरेती ने बताया वारदात को अंजाम देने से पहले चारों आरोपियों ने इलाके की रेकी थी. रेकी करने के लिए इन्होंने ठाकुरपुर के साईं विहार इलाके में किराए पर एक प्लैट लिया था. चारों ने रविवार को लूट की योजना बनाई थी, लेकिन उस दिन वो कामयाब नहीं हो पाए. जिसके बाद उन्होंने सोमवार को इस वारदात को अंजाम दिया.

पढ़ें- डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन कंपनी पर पार्षदों ने लगाए गंभीर आरोप, मेयर को सौंपा ज्ञापन

जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए 5 टीमें गठित की थी. बुधवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की चारों आरोपी ठाकुरपुर में स्थित फ्लैट पर जा रहे हैं. तभी पुलिस ने बीच रास्ते में उन्हें गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, इस दौरान एक आरोपी भाग निकला.

पुलिस ने बताया कि पीड़ित के अनुसार लूट की रकम 10 लाख रुपए बताई जा रही थी, लेकिन बदमाशों ने बताया कि उन्होंने 2 लाख 25 हज़ार रुपए लूटे थे. जिसमें से 1 लाख 74 हजार रुपए बरामद कर लिए गए है.

पढ़ें- पौड़ी: प्रशासन की मनमानी से व्यापारी वर्ग परेशान, कहा- जल्द बदला जाए फैसला

बता दें कि 24 जून की रात करीब साढ़े नौ बजे प्रेमनगर में बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप मालिक गगन भाटिया को गोली मारकर लाखों रुपये लूट लिए थे. बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में व्यापारी की कार के आगे बाइक लगाई और बैग छीनने लगे. विरोध किया तो गोली मारकर बैग छीन लिया. इस दौरान भाटिया गंभीर से घायल हो गए थे, जिन्हें एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.

देहरादून: राजधानी देहरादून के प्रेमनगर थाना इलाके में पेट्रोल पंप मालिक पर फायरिंग कर लूट मामले में पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. लूट के वक्त गोली चलाने वाला कामेंद्र उर्फ बुल्ला भी पुलिस की गिरफ्त में है. इस मामले में अभी एक आरोपी फरार चल रहा है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

पढ़ें- दून हॉस्पिटल में अव्यवस्थाओं का अंबार, बिल्डिंग के चक्कर काटने को मजबूर मरीज और तीमारदार

पकड़े गए आरोपी कामेंद्र उर्फ बुल्ला, दीपिन कुमार, रोहन राठी तीनों बिजनौर के रहने वाले हैं. चौथे आरोपी का नाम अजय उर्फ अजब सिंह है, जो फरार है. आरोपियों के पास से पुलिस को 1 लाख 74 हजार नकद, 2 देशी पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस और लूट में इस्तेमाल हुई बाइक भी बरामद की है. तीनों के आपराधिक रिकॉर्ड में 8 मुकदमे दर्ज हैं. जिसमें बैंक में डकैती और पेपर मील लूट जैसे संगीन अपराध शामिल हैं.

पेट्रोल पंप लूटकांड का खुलासा

इस मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी देहरादून निवेदिता कुकरेती ने बताया वारदात को अंजाम देने से पहले चारों आरोपियों ने इलाके की रेकी थी. रेकी करने के लिए इन्होंने ठाकुरपुर के साईं विहार इलाके में किराए पर एक प्लैट लिया था. चारों ने रविवार को लूट की योजना बनाई थी, लेकिन उस दिन वो कामयाब नहीं हो पाए. जिसके बाद उन्होंने सोमवार को इस वारदात को अंजाम दिया.

पढ़ें- डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन कंपनी पर पार्षदों ने लगाए गंभीर आरोप, मेयर को सौंपा ज्ञापन

जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए 5 टीमें गठित की थी. बुधवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की चारों आरोपी ठाकुरपुर में स्थित फ्लैट पर जा रहे हैं. तभी पुलिस ने बीच रास्ते में उन्हें गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, इस दौरान एक आरोपी भाग निकला.

पुलिस ने बताया कि पीड़ित के अनुसार लूट की रकम 10 लाख रुपए बताई जा रही थी, लेकिन बदमाशों ने बताया कि उन्होंने 2 लाख 25 हज़ार रुपए लूटे थे. जिसमें से 1 लाख 74 हजार रुपए बरामद कर लिए गए है.

पढ़ें- पौड़ी: प्रशासन की मनमानी से व्यापारी वर्ग परेशान, कहा- जल्द बदला जाए फैसला

बता दें कि 24 जून की रात करीब साढ़े नौ बजे प्रेमनगर में बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप मालिक गगन भाटिया को गोली मारकर लाखों रुपये लूट लिए थे. बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में व्यापारी की कार के आगे बाइक लगाई और बैग छीनने लगे. विरोध किया तो गोली मारकर बैग छीन लिया. इस दौरान भाटिया गंभीर से घायल हो गए थे, जिन्हें एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.

Pls नोट
डेस्क
देहरादून

प्रेमनगर लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, घटना को अंजाम देने वाले चार अपराधियों में से तीन बदमाश गिरफ्तार, एक पुलिस की पकड़ से फरार, लूट के वक्त गोली चलाने वाला कामेंद्र उर्फ बुल्ला भी गिरफ्तार । शिकंजे में आये सभी बिजनोर के पेशेवर अपराधी।
पकड़े गए बदमाशों से 1 लाख 74 हजार बरामद, 2 देशी पिस्टल,3 जिंदा कारतूस और लूट में इस्तेमाल हुई बाइक भी बरामद हुई।

गिरफ्तार अपराधियों का यूपी बिजनोर में लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास।
बदमाशों द्वारा पूर्व में बिजनोर में बैंक लूट, पेपर मील लूट सहित कई संगीन घटनाओं को अंजाम दिया गया हैं।
Last Updated : Jun 27, 2019, 9:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.