ETV Bharat / state

देहरादूनः शार्प शूटर समेत तीन आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में असलहा बरामद

देहरादून पुलिस ने जीवा गैंग के शार्प शूटर मुजाहिद समेत दो अन्य आरोपी कलीम अहमद और वरुण तिवारी को गिरफ्तार किया है. आरोपी मुजाहिद लखनऊ में छात्र नेता और हरिद्वार में एक व्यक्ति की हत्या कर जेल भी जा चुका है. इन आरोपी ने बीते दिनों ही देहरादून में मेडिकल शॉप के मालिक को पिस्टल तानकर बैग लूटा था. लेकिन उस बैग में सिर्फ खाली टिफिन मिला था.

dehradun news
आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 6:33 PM IST

देहरादूनः पुलिस ने दून अस्पताल के पास हुई लूट का खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में जीवा गैंग का शार्प शूटर भी शामिल है. जो पहले भी लखनऊ और हरिद्वार में 2 मर्डर कर चुका है. जिसके चलते संबंधित थानों में मुकदमा भी चल रहा है. वहीं, आरोपियों के पास से एक देसी पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस और घटना में लूट का सामान का बरामद हुआ है.

बता दें कि बीते 19 अक्टूबर की रात को दून चौक के पास मोटर साइकिल सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने मेडिकल शॉप के मालिक गौरव भार्गव को तमंचा दिखाकर बैग छीन कर भाग गए थे. गौरव भार्गव की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात तीन बदमाशों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था. साथ ही बदमाशों की तलाश में जुट गई थी. पुलिस ने घटनास्थल और उसके आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. साथ ही इस तरह की घटनाओं में लिप्त रहे अपराधियों और वर्तमान में पैरोल पर छूटे आरोपियों के सत्यापन की कार्रवाई की गई.

शार्प शूटर समेत तीन आरोपी गिरफ्तार.

ये भी पढ़ेंः नशे का इंजेक्शन के साथ आरोपी गिरफ्तार

जांच करने पर पता चला कि जीवा गैंग का शार्प शूटर मुजाहिद वर्तमान में जमानत पर जेल से बाहर आया हुआ है और देहरादून में ही रह रहा है. जांच पड़ताल करने पर पता चला कि मुजाहिद ने ही दून चौक के पास भी लूट की घटना को अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था. जिस पर पुलिस ने टीम बनाकर मुखबिर की सूचना पर आरोपी मुजाहिद और उसके दो अन्य साथी कलीम अहमद और वरुण तिवारी को पंत रोड से गिरफ्तार किया.

आरोपी मुजाहिद ने लखनऊ में छात्र नेता और हरिद्वार में एक व्यक्ति की थी हत्या
डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि आरोपी मुजाहिद ने जीवा गैंग को साल 2013 में शामिल हुआ था. साल 2015 में जीवा के कहने पर आरोपी मुजाहिद ने एक अन्य साथी के साथ मिलकर लखनऊ में एक छात्र नेता की हत्या की थी. मामले में लखनऊ पुलिस ने उसे जेल भेजा था. 7 महीने जेल में रहने के बाद जमानत होने पर हरिद्वार में एक व्यापारी की हत्या की कोशिश की थी, लेकिन जानकारी सही नहीं होने के कारण गलत व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. उस मामले में भी हरिद्वार पुलिस ने उसे जेल भेजा था.

ये भी पढ़ेंः कच्ची शराब बनाते हुए आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मेडिकल शॉप के मालिक से लूटे बैग में मिला सिर्फ खाली टिफिन
साल 2019 से मजहिद देहरादून में ही रह था, लेकिन लॉकडाउन के कारण आरोपी की आर्थिक स्थिति खराब हो गई. जिसके बाद उसने बीते 19 सितंबर की रात को शराब पीने के बाद मुजाहिद ने अपने दो साथी के साथ मिलकर मेडिकल शॉप के मालिक से पिस्टल दिखाकर बैग लूट लिया, लेकिन जब बदमाशों ने बैग को खोला तो उसमें सिर्फ खाली टिफिन था.

देहरादूनः पुलिस ने दून अस्पताल के पास हुई लूट का खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में जीवा गैंग का शार्प शूटर भी शामिल है. जो पहले भी लखनऊ और हरिद्वार में 2 मर्डर कर चुका है. जिसके चलते संबंधित थानों में मुकदमा भी चल रहा है. वहीं, आरोपियों के पास से एक देसी पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस और घटना में लूट का सामान का बरामद हुआ है.

बता दें कि बीते 19 अक्टूबर की रात को दून चौक के पास मोटर साइकिल सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने मेडिकल शॉप के मालिक गौरव भार्गव को तमंचा दिखाकर बैग छीन कर भाग गए थे. गौरव भार्गव की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात तीन बदमाशों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था. साथ ही बदमाशों की तलाश में जुट गई थी. पुलिस ने घटनास्थल और उसके आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. साथ ही इस तरह की घटनाओं में लिप्त रहे अपराधियों और वर्तमान में पैरोल पर छूटे आरोपियों के सत्यापन की कार्रवाई की गई.

शार्प शूटर समेत तीन आरोपी गिरफ्तार.

ये भी पढ़ेंः नशे का इंजेक्शन के साथ आरोपी गिरफ्तार

जांच करने पर पता चला कि जीवा गैंग का शार्प शूटर मुजाहिद वर्तमान में जमानत पर जेल से बाहर आया हुआ है और देहरादून में ही रह रहा है. जांच पड़ताल करने पर पता चला कि मुजाहिद ने ही दून चौक के पास भी लूट की घटना को अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था. जिस पर पुलिस ने टीम बनाकर मुखबिर की सूचना पर आरोपी मुजाहिद और उसके दो अन्य साथी कलीम अहमद और वरुण तिवारी को पंत रोड से गिरफ्तार किया.

आरोपी मुजाहिद ने लखनऊ में छात्र नेता और हरिद्वार में एक व्यक्ति की थी हत्या
डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि आरोपी मुजाहिद ने जीवा गैंग को साल 2013 में शामिल हुआ था. साल 2015 में जीवा के कहने पर आरोपी मुजाहिद ने एक अन्य साथी के साथ मिलकर लखनऊ में एक छात्र नेता की हत्या की थी. मामले में लखनऊ पुलिस ने उसे जेल भेजा था. 7 महीने जेल में रहने के बाद जमानत होने पर हरिद्वार में एक व्यापारी की हत्या की कोशिश की थी, लेकिन जानकारी सही नहीं होने के कारण गलत व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. उस मामले में भी हरिद्वार पुलिस ने उसे जेल भेजा था.

ये भी पढ़ेंः कच्ची शराब बनाते हुए आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मेडिकल शॉप के मालिक से लूटे बैग में मिला सिर्फ खाली टिफिन
साल 2019 से मजहिद देहरादून में ही रह था, लेकिन लॉकडाउन के कारण आरोपी की आर्थिक स्थिति खराब हो गई. जिसके बाद उसने बीते 19 सितंबर की रात को शराब पीने के बाद मुजाहिद ने अपने दो साथी के साथ मिलकर मेडिकल शॉप के मालिक से पिस्टल दिखाकर बैग लूट लिया, लेकिन जब बदमाशों ने बैग को खोला तो उसमें सिर्फ खाली टिफिन था.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.