विकासनगरः जीवनगढ़ में दिनदहाड़े डेयरी संचालक को गोली मारकर फरार चल रहे तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपी घटना के बाद भागने की फिराक में थे. साथ ही पुलिस ने गोलीकांड में इस्तेमाल बुलेट और तमंचा भी बरामद कर लिया है. उधर, गोली लगने से घायल पंकज बहल का देहरादून के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने नशे की डिमांड पूरा न करने पर गोली दागी थी.
गौर हो कि बीते 28 अगस्त को विकासनगर के जीवनगढ़ में दिनदहाड़े गोलियां चली थी. गोली लगने से 30 वर्षीय युवक पंकज बहल गंभीर रूप से घायल हो गए थे. गोली कांड को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए थे. पीड़ित पंकज पहल की पत्नी मनीषा ने कोतवाली विकासनगर में तीन नामजद युवकों के खिलाफ लिखित तहरीर दी थी.
ये भी पढ़ेंः पहले घर से बाहर बुलाया फिर घसीटकर ले गए साथ, पेट में मारी गोली
वहीं, पुलिस ने धारा 307, 34 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत किया. आरोपियों की धरपकड़ के लिए स्थानीय पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही थी. एसपी देहात स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि तीनों आरोपी क्षेत्र से भागने की फिराक में थे. जिन्हें आदूवाला क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. साथ ही आरोपी रोहित की निशानदेही पर आम बाग से एक तमंचा भी बरामद किया गया है. आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है.
एसपी देहात स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि तीनों आरोपी नशे के आदी हैं. जबकि, पीड़ित पंकज का भाई अमित नशे के कारोबार में लिप्त था. जिसे पुलिस जेल भी भेज चुकी है. ऐसे में तीनों आरोपी पंकज से स्मैक देने को लेकर दबाव बना रहे थे. स्मैक नहीं देने पर आरोपियों ने पंकज पर गोली दाग दी. उन्होंने बताया कि आरोपी रोहित ने पहले भी टेंडर निरस्त करने को लेकर साहिया पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता पर तमंचा तानकर धमकी दी थी. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में पटवारी चौकी में मुकदमा भी दर्ज है.
आरोपियों के नामः पहले आरोपी का नाम शुभम चौहान (19) उर्फ फौजी पुत्र दलीप सिंह है. वो वार्ड नंबर 2 जीवनगढ़ विकासनगर का रहने वाला है. जबकि, दूसरे आरोपी का नाम रोहित (21) पुत्र भाव सिंह है. वो ग्राम तारली साहिया, तहसील चकराता का निवासी है. वहीं, तीसरे आरोपी का नाम शुभम शर्मा उर्फ सेठ पुत्र कांति राम है. वो ग्राम नेवी साहिया, तहसील कालसी का रहने वाला है. आरोपियों के पास से बुलेट, स्कूटी, घटना में इस्तेमाल कारतूत का खोखा, तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ेंः विकासनगरः PWD दफ्तर में तमंचा लेकर घुसा शख्स, दहशत में कर्मचारियों ने ऑफिस बंद किया
जानें पूरा घटनाक्रम: पंकज की मां और बहन ने पुलिस को बताया कि जब ये घटना हुई, तब पंकज घर पर ही था और बाकी सदस्य घर के बाकी कामों में व्यस्त थे. दोपहर करीब दो बजे के आसपास बाइक सवार तीन युवक उनके घर पहुंचे. युवकों ने पंकज को आवाज देकर बाहर बुलाया. जैसे ही पंकज घर के मेन गेट पर पहुंचा तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी.
गोली पंकज के हाथ से होकर गुजरी. गोली की आवाज सुनकर परिवार वाले भी बाहर आए तो बदमाशों ने उन्हें धक्का देकर बाहर से गेट बंद कर दिया और पंकज को घसीट कर ले गए. आगे ले जाकर उन्होंने पंकज के पेट में एक और गोली मारी, जिससे पंकज लहुलूहान हो गया. इसके पहले स्थानीय लोग कुछ करते आरोपी मौके से फरार हो गए.