देहरादूनः रायपुर पुलिस ने हत्या का प्रयास करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. साथ ही पुलिस मामले में सबूत जुटा रही है. जिससे आगे की कार्रवाई की जा सके.
गौर हो कि बीते 10 जून को कंडोली राजीव नगर के रहने वाले शेर बहादुर थापा ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें बताया गया था कि 9 जून की रात को उसके परिचित पदम थापा और विष्णु थापा समेत अन्य लोगों ने शेर बहादुर थापा को किसी प्लॉट पर बातचीत करने के लिए बुलाया. जब शेर बहादुर थापा अपने परिजनों के साथ प्लॉट पर पहुंचा तो वहां पर पहले से ही मौजूद लोगों ने उन पर हमला कर दिया.
ये भी पढ़ेंः गढ़वाल विवि के छात्र बन रहे तस्कर, 900 ग्राम चरस के साथ दो गिरफ्तार
आरोप लगाते हुए बताया कि शेर बहादुर थापा और उसके परिचितों को जान से मारने का प्रयास किया गया. जिसमें उन्हें चोटें भी आई. वहीं, पुलिस ने शेर बहादुर थापा की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया. साथ ही जांच शुरू की.
थाना रायपुर प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया की फरार तीनों आरोपियों पदम बहादुर थापा, विष्णु थापा और रमी भंडारी को गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ जानलेवा हमला और गाली-गलौज मारपीट के मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल, तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है.